श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड फैंटेसी इलेवन:सदीरा समरविक्रमा इस वर्ल्ड कप श्रीलंका के टॉप स्कोरर, रचिन रवींद्र को चुन सकते है कप्तान

World Cup

आज वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा। मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से होगा।

विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर कुसल मेंडिस को लिया जा सकता है। मेंडिस ने इस वर्ल्ड कप में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ कुल 288 रन बनाए है।

बैटर
बैटर्स में डेरिल मिचेल , सदीरा समरविक्रमा, पथुम निसांका, डेवोन कॉन्वे और केन विलियमसन को लिया जा सकता है।

  • डेरिल मिचेल शानदार बल्लेबाज है। इस वर्ल्ड कप में 375 रन बना चुके है। भारत के खिलाफ 130 रन की पारी खेली थी।
  • सदीरा समरविक्रमा इस वर्ल्ड कप में 2 हाफ सेंचुरी और 1 सेंचुरी जमा चुके है। इस वर्ल्ड कप श्रीलंका के टॉप स्कोरर है।
  • पथुम निसांका शानदार ओपनर है। इस वर्ल्ड कप 372 रन इनके नाम है।
  • डेवोन कॉन्वे बड़े खिलाडी है। कॉनवे ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 152 रन की पारी खेली थी।
  • केन विलियमसन चोट से अभी लौटे है। पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 95 रन की पारी खेली थी।

ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स में रचिन रवींद्र और जिमी नीशम को लिया जा सकता है।

  • रचिन रवींद्र इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के टॉप स्कोरर है। इस वर्ल्ड कप में 3 शतक जमा चुके है।
  • जिमी नीशम फिनिशर है। बड़े और महत्वपूर्ण मुकबलों में शानदार प्रदर्शन करते है। इस वर्ल्ड कप 3 मैचों में 2 विकेट भी है।

बॉलर्स
बॉलर्स में दिलशान मदुशंका, मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी को लिया जा सकता है।

  • दिलशान मदुशंका ने इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका से 21 विकेट लिए है। हर मुकाबले में विकेट निकालते है।
  • मिचेल सेंटनर न्यूजीलैंड के इस वर्ल्ड कप में टॉप विकेट टेकर है। इस वर्ल्ड कप कुल 14 विकेट लिए है।
  • मैट हेनरी ने इस वर्ल्ड कप में 11 विकेट लिए है।

Source: ln.run/L4BdK

Leave a Reply