टाटा ग्रुप की कुल 28 कंपनियां स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हैं, जिसमें से 12 कंपनियों के शेयर तेजी से मौजूदा वित्त वर्ष में बढ़े हैं.
स्टॉक मार्केट में टाटा ग्रुप की 28 कंपनियां लिस्टेड है, जिसमें से 24 कंपनियों ने इस वित्त वर्ष दोहरे अंक में रिटर्न दिया है. इन स्टॉक ने निवेशकों की अच्छी कमाई कराई है. हालांकि टाटा ग्रुप के कुछ स्टॉक गिरावट में भी रहे हैं.
यहां टाटा ग्रुप के 12 स्टॉक के बारे में बताया जा रहा है, जिसने 154 फीसदी का रिटर्न वित्त वर्ष 2024 या छह महीने के दौरान दिया है. टाटा ग्रुप की आर्टसन इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों की मौजूदा कीमत 167.80 रुपये है, जिसने अप्रैल से अभी तक 154 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि छह महीने के दौरान 138 फीसदी का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इसके शेयर करीब 2 फीसदी गिरे थे.
टाटा ग्रुप से जुड़ी हुई गोवा की ऑटोमोबाइल कंपनी शुक्रवार को 1.40 फीसदी उछाल के साथ 1,494.95 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रही थी. इसने इस वित्त वर्ष में 105 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं टाटा इंवेस्टमेंट कॉपोरेशन की मौजूदा शेयर प्राइस 3,285 रुपये है, जिसने इस वित्त वर्ष में 97 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इसी तरह, बनारस होटल्स लिमिटेड के शेयरों की कीमत 5,850 रुपये है, जिसकी वित्त वर्ष 2024 में 79 फीसदी उछाल आई है. टाटा टेलीसर्विसेज में इस वित्त वर्ष 77 फीसदी की उछाल आई है और यह अभी 99.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है. Tayo Rolls के एक शेयर की कीमत अभी 91.50 रुपये है और यह इस वित्त वर्ष में 76 फीसदी चढ़ा है.
टाटा ग्रुप के कंपनियों में टाटा क्युनिकेशन के शेयर मौजूदा वित्त वर्ष में 52 फीसदी चढ़े हैं और शुक्रवार को यह 1,925.20 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. नेल्को अप्रैल से अभी तक 50 फीसदी चढ़ चुका है और 780.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है. ट्रेंट 2,082.65 रुपये प्रति शेयर पर है और वित्त वर्ष 2024 में 50 फीसदी बढ़ा है. तेजस नेटवर्क 48 फीसदी बढ़कर 874.80 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. टीआरएफ 47 फीसदी चढ़कर 238.50 रुपये प्रति शेयर पर है. टाटा मोटर्स इस वित्त वर्ष में 46 फीसदी बढ़ा है और 631 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुका है.
Source: ln.run/uxHfS
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. Newsx.co.in की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.