300 अंक से ज्यादा टूटा सेंसेक्स शेयर बाजार में: ये 66,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा, निफ्टी में भी 70 अंक से ज्यादा की गिरावट.

Share Bazar

शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (18 अक्टूबर) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 66,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 70 अंक से ज्यादा की गिरावट रही, यह 19,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी देखने को मिल रही है।

विप्रो आज दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेगी
IT कंपनी विप्रो वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित करेगी। इसके अलावा बजाज ऑटो, जी एंटरटेनमेंट, बंधन बैंक, LTI माइंडट्री, इंडसइंड बैंक, पॉलीकैब इंडिया, ICICI लोम्बार्ड, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और एस्ट्रल के रिजल्ट भी जारी होंगे।

आज से IRM एनर्जी के IPO में निवेश का मौका
गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी IRM एनर्जी लिमिटेड का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। इस IPO के जरिए कंपनी 545.40 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 20 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। 31 अक्टूबर को BSE और NSE पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। IPO का प्राइज बैंड ₹480-₹505 प्रति शेयर है।

FII और DII डेटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 17 अक्टूबर को 263.68 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 112.55 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

इससे पहले बीते दिन मंगलवार को सेंसेक्स 216 अंक की बढ़त के साथ 66,428 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 79 अंक की तेजी रही, यह 19,811 के स्तर पर बंद हुआ था।

Source: ln.run/kuF_e

Leave a Reply