शेयर बाजार सेंसेक्स में 700 अंक से ज्यादा की गिरावट:63,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा, निफ्टी 200 अंक से ज्यादा फिसला

Share Bazar

शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (26 अक्टूबर) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 63,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा की गिरावट है, यह 18,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में गिरावट और सिर्फ 1 में तेजी देखने को मिल रही है। आज बैंकिंग, IT और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है। ये लगातार 5वां कारोबारी दिन है जब बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।

अमेरिकी बाजार 2% से ज्यादा टूटे
बुधवार को अमेरिकी बाजारों पर जबरदस्त दबाव रहा। डाओ जोंस 105 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, लेकिन नैस्डेक में 319 अंकों (-2.43%) की बड़ी गिरावट देखने को मिली। S&P500 भी 1.43% टूटकर बंद हुआ है। नैस्डेक और S&P500 दोनों ही अब 5 महीने के निचले स्तरों पर पहुंच चुके हैं।

कच्चा तेल और सोना-चांदी में तेज
कच्चे तेल के भाव एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2% की तेजी के साथ 90 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है। WTI क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है। वहीं सोने की कीमतें 2000 डॉलर की तरफ एक बार फिर बढ़ गईं हैं। फिलहाल सोने का दिसंबर वायदा 1995 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है। चांदी भी 23 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर है।

कल भी मार्केट में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी बुधवार को भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 522 अंक (0.81%) गिरकर 64,049 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 159 अंक (0.83%) की गिरावट रही थी, यह 19,122 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और सिर्फ 5 में तेजी देखने को मिली थी।

Source: ln.run/euBYi

Leave a Reply