शेयर बाजार का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर हुआ:सेंसेक्स 727 अंक बढ़कर 66,901 पर बंद हुआ, IREDA का शेयर 87% चढ़ा

Share Market

शेयर बाजार में लगातार तेजी के कारण BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार रिकॉर्ड 29 नवंबर को 4 ट्रिलियन डॉलर, यानी करीब 333 ट्रिलियन रुपए को पार कर गया। इस साल की शुरुआत से ये 600 बिलियन डॉलर बढ़ा। हालांकि, बेंचमार्क सेंसेक्स 15 सितंबर के रिकॉर्ड हाई से लगभग 2% नीचे है।

वहीं आज सेंसेक्स 727 अंक बढ़कर 66,901 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 206 अंक की बढ़त रही, यह 20,096 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिली। एक्सिस बैंक और M&M टॉप गेनर्स हैं। नेस्ले और टाइटन में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।

इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर आज 56.25% ऊपर 50 रुपए पर NSE और BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए। इसका इश्यू प्राइस 32 रुपए था। वहीं इसके बाद इसमें और तेजी देखने को मिली और ये 28 रुपए (87.50%) बढ़कर 60 रुपए पर बंद हुआ।

लगातार नई कंपनियों के लिस्ट होने से बढ़ रहा मार्केट कैप
एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस साल अब तक 44 नई कंपनियां मार्केट में लिस्ट हुई हैं। इसके चलते भी शेयर मार्केट का मार्केट कैप बढ़ा है। इसके अलावा नए निवेशकों के आने से भी मार्केट का सपोर्ट मिल रहा है।

शेयर बाजार का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा

  • मई 2007 में बीएसई-लिस्टेड कंपनियों ने 1 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप की उपलब्धि हासिल की थी।
  • इसे दोगुना होने में 10 साल का समय लग गया। जुलाई 2017 में मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा।
  • मई 2021 में मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया था। आज 4 ट्रिलियन डॉलर को पास पहुंच चुका।

IREDA: 2,150 करोड़ रुपए का IPO, 58,470 करोड़ रुपए की बोलियां मिली थीं
IPO 21 नवंबर को खुला था और 23 नवंबर को बंद हुआ था। ये 38.8 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसे 58,470 करोड़ रुपए की बोलियां मिलीं। इश्यू का प्राइस बैंड ₹30-₹32 था। 2,150.21 करोड़ रुपए जुटाने के लिए कंपनी ये IPO लाई थी। 1987 में बनी कंपनी IREDA फाइनेंशियल इंस्टीटयूशन है, जो रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में काम करती है।

FII और DII दोनों नेट बायर्स
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FII ने 28 नवंबर को 783.82 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DII ने 1,324.98 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

मंगलवार को सेंसेक्स 204 अंक चढ़ा था
इससे पहले मंगलवार 28 नवंबर को भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली था। सेंसेक्स 204 अंक बढ़कर 66,174 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 95 अंक की बढ़त रही, यह 19,889 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिली। अडाणी टोटल गैस और अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर में 20% की तेजी देखने को मिली।

Source: ln.run/RvXbG

Leave a Reply