वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी मंगलवार 18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में दोपहर 2 बजे होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा।
चोट के कारण केन विलियमसन नहीं खेलेंगे
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शनिवार (14 अक्टूबर) को अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) पर इसकी पुष्टि की। विलियमसन को शुक्रवार (13 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी। जिस कारण वो 78 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे।
टॉम ब्लंडेल को उनके कवर के रूप में बुलाया गया है। हालांकि विलियमसन टीम के साथ रहेंगे और अगले महीने तक वापसी कर सकते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लैथम कप्तानी करेंगे।
दोनों टीमों का चौथा मैच
दोनों टीमों के लिए यह इस वर्ल्ड कप में चौथा मुकाबला होगा। न्यूजीलैंड अपने तीनों शुरुआती मुकाबले जीता है। उसने पहले मैच में इंग्लैंड, दूसरे में नीदरलैंड और तीसरे में बांग्लादेश को हराया। वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान तीन में से एक मैच जीता बाकि दो में उसे हार मिली है। उसे अपने पहले मैच में बांग्लादेश और दूसरे में भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। तीसरे मैच में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया था।
हेड-टु-हेड और हालिया रिकॉर्ड
ओवरऑल हेड टु हेड की बात करें तो न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 2 वनडे खेले गए हैं। दोनों में न्यूजीलैंड को जीत मिली। दोनों मैच 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में खेले गए थे। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच कोई वनडे नहीं खेला गया।
न्यूजीलैंड : पिछले 5 में से सभी में टीम को जीत मिली।
अफगानिस्तान : टीम को पिछले 5 मैच में से केवल एक में जीत और चार में हार मिली है।
डेवोन कॉन्वे फॉर्म में
न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉन्वे टीम के वर्ल्ड कप 2023 में टॉप स्कोरर है। पहले मैच में कॉन्वे ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही मैच में 151 रन की नाबाद पारी खेली थी। दूसरी और मैट हेनरी और मिचेल सेंटनर के नाम 8-8 विकेट हैं।
राशिद फॉर्म में लौटे
अफगानिस्तान के स्टार प्लेयर राशिद खान शुरुआती दो मुकाबलों में फीके नजर आ रहे थे। पहले 2 मुकाबलों में उनके नाम 2 विकेट थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ राशिद ने 3 विकेट ले कर शानदार वापसी की हैं। दूसरी ओर रहमानुल्लाह गुराबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 80 रन की पारी खेली।
पिच रिपोर्ट
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है। इस स्टेडियम में अब तक कुल 25 वनडे इंटरनेशनल खेले गए। पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 14 और दूसरे इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ने 10 मैच जीते हैं।
वेदर फॉरकास्ट
एक्यूवेदर के मुताबिक, चेन्नई में बुधवार को तापमान 32 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। धूप रहेगी, लेकिन थोड़ा बादल भी रहेंगे। बारिश की 2% आशंका है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, टिम साउदी/लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट।
अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
Source: ln.run/u1YNr