मिचेल स्टार्क खेल सकते हैं अगला IPL:मिनी ऑक्शन के लिए नाम देंगे; 2015 में RCB से खेला था आखिरी मैच

मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क 2024 का IPL खेल सकते हैं। उन्होंने IPL मिनी ऑक्शन में अपना नाम रखने का मन बना लिया था। अगर किसी टीम ने उन्हें चुन लिया तो वह 9 साल बाद IPL खेलते नजर आएंगे। स्टार्क ने 2015 में आखिरी बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से IPL खेला था।

IPL का मिनी ऑक्शन अगले साल जनवरी के पहले या आखिरी सप्ताह में हो सकता है। टूर्नामेंट मार्च से मई के बीच 2024 में खेला जाएगा।

टी-20 वर्ल्ड की तैयारी के लिए IPL खेलेंगे
मिचेल स्टार्क ने खुद को 2024 के IPL के लिए अवेलेबल रखा है। उन्होंने कहा कि 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप IPL के ठीक बाद खेला जाएगा। ऐसे में IPL से बेहतर तैयारी उन्हें नहीं मिल पाएगी। 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप 4 से 30 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी।

2018 में KKR ने खरीदा था
मिचेल स्टार्क ने 2014 और 2015 में अब तक 2 ही बार IPL खेला है। दोनों ही बार वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा रहे। इसके बाद 2018 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खरीदा था, लेकिन इंजर्ड होने के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

IPL के 27 मैचों में स्टार्क ने 34 विकेट लिए हैं। इनमें उन्होंने 7.17 की इकोनॉमी से रन दिए और उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 15 रन देकर 4 विकेट रहा।

2024 में कम मैच खेलेगा ऑस्ट्रेलिया
साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया टीम टी-20 वर्ल्ड कप से पहले एक ही दौरा करेगी। टीम मार्च में न्यूजीलैंड जाएगी। वर्ल्ड कप के बाद भी टीम अगस्त में अफगानिस्तान, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ ही लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलेगी। ऐसे में स्टार्क के पास काफी समय बाकी रहेगा।

स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2012, 2014, 2021 और 2022 में 4 टी-20 वर्ल्ड कप खेले हैं। उन्होंने अब तक 58 टी-20 इंटरनेशनल में 73 विकेट लिए हैं। इनमें उन्होंने 7.63 के इकोनॉमी रेट से रन दिए।

टेस्ट पर फोकस करने के लिए छोड़ा था IPL
33 साल के मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए IPL खेलना छोड़ा था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 82 टेस्ट खेले हैं। IPL खेलने के फैसले पर उन्होंने कहा, ‘करीब 8 साल पहले मैंने IPL खेला था, अब जरूर फिर से खेलना चाहूंगा। उसके बाद ही टी-20 वर्ल्ड कप भी होगा, मेरी तैयारी बेहतर होगी।

टेस्ट के लिए इसे छोड़ा था, मैं 100 टेस्ट मैच तक पूरी तरह फिट रहना चाहता हूं। 4 सप्ताह में वर्ल्ड कप भी शुरू होगा, फिलहाल तो उस पर ही फोकस रहेगा।’

Source: ln.run/fh5V6

Leave a Reply