वर्ल्ड कप 2023 के यादगार मोमेंट्स:विराट ने सचिन को किया नमन, फैंस से मिलने पहुंचे डच प्लेयर्स, इरफान ने राशिद के साथ किया डांस

World Cup

45 दिन, 48 मैच और 96 पारी के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 को चैंपियन मिल गया। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप जीता।

टूर्नामेंट में कई यादगार मोमेंट्स गुजरे, जैसे श्रीलंका के एंजलो मैथ्यूज टाइम आउट होने वाले पहले इंटरनेशनल प्लेयर बने। वहीं, चोट से तड़पते ग्लेन मैक्सवेल ने डबल सेंचुरी लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। सचिन ने फाइनल से पहले विराट को अपनी आखिरी वनडे की जर्सी दी।

टूर्नामेंट के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स को फिर से रीविजिट करते हैं।

1. विराट कोहली ने नवीन-उल-हक को गले लगाया
11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का ग्रुप मुकाबला दिल्ली में खेला गया। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मैच के दौरान अफगानिस्तान के बॉलर नवीन उल हक को गले लगाया। विराट ने बैटिंग के दौरान दर्शकों से नवीन के खिलाफ हूटिंग नहीं करने के लिए भी कहा।

दरअसल, IPL 2023 के दौरान लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हरा दिया था। इस मैच के दौरान RCB के विराट कोहली, LSG के नवीन उल-हक और मेंटर गौतम गंभीर के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद से विराट के फैंस में नवीन को लेकर गुस्सा था। हालांकि, अब दोनों प्लेयर्स ने स्पोर्ट्सपर्सन स्पिरिट दिखाई और गले मिले।

विराट कोहली और नवीन-उल-हक मैच के दौरान गले मिले।

विराट कोहली और नवीन-उल-हक मैच के दौरान गले मिले।

2. रिवर्स स्कूप रूट का बोल्ड होना वायरल हो गया
8 नवंबर को इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच पुणे में मैच खेला गया। पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट रिवर्स स्कूप खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए। 21वें ओवर में लॉगन वान बीक बॉलिंग करने आए। उन्होंने अपने 5वें ओवर की दूसरी बॉल गुड लेंथ पर मिडिल स्टंप की ओर फेंकी। रूट रिवर्स स्कूप करने गए लेकिन बॉल उनके बैट और पैड्स को मिस करते हुए स्टंप्स से टकरा गई। रूट अच्छी तकनीक वाले टेस्ट बल्लेबाज माने जाते हैं। उनका इस तरह के शॉट पर आउट होना काफी चर्चित रहा।

जो रूट रिवर्स स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए।

जो रूट रिवर्स स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए।

3. छक्का लगाने के बाद भी निराश हुए राहुल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को चेन्नई में मुकाबला खेला गया। दूसरी पारी में केएल राहुल ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। इसके बाद भी वो मायूस होकर पिच पर बैठ गए। दरअसल, 41.1 ओवर के बाद भारत को जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी और राहुल 91 रन बनाकर खेल रहे थे। राहुल को सेंचुरी के लिए 9 रन की जरूरत थी, अगर वह एक चौका और फिर छक्का लगाते तो अपना शतक भी पूरा कर लेते थे। इसीलिए उन्होंने एक्स्ट्रा कवर्स के ऊपर से इनसाइड आउट शॉट खेला, उन्हें लगा कि बॉल चौके के लिए जाएगी, लेकिन टाइमिंग इतनी शानदार थी कि उन्हें 6 रन मिल गए।

छक्का लगने के बाद टीम इंडिया तो जीत गई, लेकिन राहुल अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। इसलिए वह निराश हो कर पिच पर बैठ गए। बाद में उन्होंने यह बात मानी भी। हालांकि उन्होंने अपना हेलमेट निकालकर भारत की जीत सेलिब्रेट की।

केएल राहुल विनिंग सिक्स लगाने के बाद भी निराश नजर आए। क्योंकि उनका शतक पूरा नहीं हो सका।

केएल राहुल विनिंग सिक्स लगाने के बाद भी निराश नजर आए। क्योंकि उनका शतक पूरा नहीं हो सका।

छक्का लगाने के बाद केएल राहुल पिच पर बैठ गए। सिक्स से टीम तो जीत गई, लेकिन उनकी सेंचुरी पूरी नहीं हो सकी।

छक्का लगाने के बाद केएल राहुल पिच पर बैठ गए। सिक्स से टीम तो जीत गई, लेकिन उनकी सेंचुरी पूरी नहीं हो सकी।

4. टाइम आउट हुए मैथ्यूज
6 नवंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच बेंगलुरु में मैच खेला गया। श्रीलंकाई पारी के 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा का विकेट गिरने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ग्राउंड पर आए। वे बैटिंग के लिए तैयार हो रहे थे, तभी उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया। ऐसे में उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगाया। जब तक ड्रेसिंग रूम से हेलमेट आता और मैथ्यूज खेलने उतरते, 2 मिनट का समय निकल गया था।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से मैथ्यूज को टाइम आउट देने की अपील की। अंपायर ने शाकिब से पूछा भी कि वे ऐसा मजाक में कह रहे हैं या वाकई अपील कर रहे हैं। शाकिब अपील पर कायम रहे और मैथ्यूज को आउट करार दे दिया गया।

मैथ्यूज इस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम आउट के रूप में आउट होने वाले पहले बैटर बने। क्रिकेट में एक बैटर के आउट होने के बाद दूसरे बैटर के पहली बॉल खेलने के बीच 2 मिनट का समय ही दिया जाता है। अगर नया बैटर 2 मिनट के अंदर बैटिंग के लिए तैयार नहीं हुआ तो उसे फील्डिंग टीम के कप्तान की अपील पर आउट दिया जा सकता है।

एंजलो मैथ्यूज को टाइम आउट के कारण पवेलियन लौटना पड़ा।

एंजलो मैथ्यूज को टाइम आउट के कारण पवेलियन लौटना पड़ा।

मैथ्यूज अंपायर को समझाते भी नजर आए कि उनके हेलमेट का स्ट्रैप निकल गया है, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया।

मैथ्यूज अंपायर को समझाते भी नजर आए कि उनके हेलमेट का स्ट्रैप निकल गया है, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया।

5. दर्द से तड़पते हुए मैक्सवेल की डबल सेंचुरी
7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुंबई में मैच खेला गया। 292 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। नंबर-6 पर बैटिंग करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने नंबर-9 पर उतरे पैट कमिंस के साथ पारी आगे बढ़ाई।

मैक्सवेल के 2 कैच छूटे, उन्होंने बैटिंग जारी रखी और बैटिंग के दौरान ही उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत के साथ हुई। उन्होंने हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट भी झेली, करीब 2:30 घंटे तक बैटिंग करते हुए वह कई बार जमीन पर ही गिर गए। इसके बावजूद उन्होंने बैटिंग जारी रखी और 201 रन की नॉटआउट पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने कमिंस के साथ 202 रन की पार्टनरशिप भी की।

बैटिंग करने के दौरान ग्लेन मैक्सवेल दर्द से कराह उठे, उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत हुई।

बैटिंग करने के दौरान ग्लेन मैक्सवेल दर्द से कराह उठे, उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत हुई।

मैक्सवेल ने दर्द के बावजूद 201 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी।

मैक्सवेल ने दर्द के बावजूद 201 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी।

6. धर्मशाला की आउटफील्ड पर इंजर्ड होने से बचे मुजीब
7 अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच धर्मशाला में मैच खेला गया। मुजीब उर रहमान धर्मशाला के HPCA स्टेडियम की आउटफील्ड के कारण इंजर्ड होने से बचे। 32वें ओवर की पांचवीं बॉल अजमतुल्लाह ओमरजई ने फुलर लेंथ फेंकी, शाकिब ने इसे एकस्ट्रा कवर्स की दिशा में खेल दिया। मुजीब कवर्स से दौड़ते हुए आए और बॉल को पकड़ने के लिए डाइव लगा दी, लेकिन डाइव के दौरान आउटफील्ड की घास उखड़ आई। मुजीब का पैर जमीन में घुस गया और वह बाउंड्री नहीं बचा सके। उन्हें फिजियो ने चेक किया, लेकिन वह सुरक्षित थे और फिर फील्डिंग करने लगे।

धर्मशाला में वर्ल्ड कप के लिए ही नई आउटफील्ड लगी है। यहां आउटफील्ड तैयार नहीं होने के कारण ही इस साल फरवरी में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच इंदौर शिफ्ट किया गया था। अब आउटफील्ड खराब होने का मुद्दा सबके सामने फिर आ गया है।

मुजीब उर रहमान धर्मशाला की आउटफील्ड पर डाइव मारने के दौरान इंजर्ड होने से बचे।

मुजीब उर रहमान धर्मशाला की आउटफील्ड पर डाइव मारने के दौरान इंजर्ड होने से बचे।

7. पहली बार नर्वस नाइनटीज का शिकार हुए कोहली
22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में मैच खेला गया। 274 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 71 रन पर पहला विकेट गंवा दिया। यहां बैटिंग करने आए विराट कोहली ने एक एंड संभालकर टारगेट चेज करना शुरू किया। उनके सामने 191 रन के स्कोर तक 5 विकेट गिर गए। कोहली ने छठे विकेट के लिए रवींद्र जडेजा के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम के साथ जीत के करीब ले आए।

48वें ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे, यहां विराट कोहली को भी सेंचुरी के लिए 7 ही रन की जरूरत थी। कोहली ने मैट हेनरी के ओवर की पहली ही गेंद पर 2 रन ले लिए। अगली गेंद डॉट रही और तीसरी गेंद पर कोहली ने शॉर्ट बॉल को पुल किया, लेकिन सिंगल लेने से मना कर दिया। चौथी बॉल हेनरी ने गुड लेंथ पर स्लोअर फेंकी, कोहली ने मिड-विकेट पर छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन डीप मिड-विकेट पर कैच हो गए।

कोहली वर्ड कप में पहली बार नर्वस नाइटीज का शिकार हुए और 95 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, भारत ने 2 ही गेंद पर बाद जीत दर्ज कर ली।

विराट कोहली 95 रन के स्कोर पर छक्का लगाने की कोशिश में कैच आउट हो गए।

विराट कोहली 95 रन के स्कोर पर छक्का लगाने की कोशिश में कैच आउट हो गए।

8. मैदान में चिट पढ़कर स्ट्रैटजी बनाते नजर आए डच प्लयेर्स
क्वालिफायर के जरिए वर्ल्ड कप खेलने आई नीदरलैंड टीम ने वर्ल्ड कप में 2 मैच जीते, उन्होंने साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को हराया। डच टीम अब तक 8 मैच खेल चुकी है और ज्यादातर मैचों में टीम के खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान मैदान में चिट लेकर गेम प्लान पढ़ते नजर आए।

नीदरलैंड के प्लेयर्स फील्डिंग के दौरान मैदान पर ही चिट पर स्ट्रैटजी पढ़ते नजर आए।

नीदरलैंड के प्लेयर्स फील्डिंग के दौरान मैदान पर ही चिट पर स्ट्रैटजी पढ़ते नजर आए।

9. स्टेडियम में ‘कोहली को बॉलिंग दो’ का शोर मचा, विराट ने लिया विकेट
12 नवंबर को भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु में मुकाबला खेला गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में फैंस ने भारत की फील्डिंग के दौरान “कोहली को बॉलिंग दो” के नारे लगाए। इसके बाद 23वें ओवर में स्लिप में फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा ने कोहली को गेंद थमाई। 23वां ओवर फेंकने के बाद 25वें ओवर में फिर कोहली गेंदबाजी करने आए।

नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ऑफ स्टंप के बाहर थोड़ी वाइड गेंद का शिकार होकर कोहली का विकेट बने। कोहली की वाइड बॉल को कट करने कि कोशिश करते हुए एडवर्ड्स ने लेग साइड में शॉट खेला जो कि बल्ले से लग कर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों में चला गया।

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट 9 साल बाद विकेट लिया। इससे पहले 2014 में विराट ने ब्रैंडन मैक्कुलम का विकेट लिया था।

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट 9 साल बाद विकेट लिया। इससे पहले 2014 में विराट ने ब्रैंडन मैक्कुलम का विकेट लिया था।

10. हार्दिक ने मंत्र पढ़कर गेंद डाली और विकेट मिला
14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में मैच खेला गया। पहली पारी में 13वें ओवर की दूसरी बॉल हार्दिक पंड्या ने शॉर्ट पिच फेंकी, इस पर इमाम-उल-हक ने चौका लगा दिया। अगली बॉल से पहले हार्दिक ने गेंद हाथ में ली और मंत्र पढ़ने की तरह गेंद को कुछ बोलते नजर आए। तीसरी बॉल उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ फेंकी और इमाम कॉट बिहाइंड हो गए। विकेट लेने के बाद हार्दिक ने इमाम को सेंड ऑफ देते हुए पवेलियन जाने का इशारा किया।

हार्दिक पंड्या बॉल फेंकने से पहले गेंद से कुछ कहते नजर आए। इसके बाद उन्हें विकेट मिल गया।

हार्दिक पंड्या बॉल फेंकने से पहले गेंद से कुछ कहते नजर आए। इसके बाद उन्हें विकेट मिल गया।

11. जीत के बाद स्टेडियम में बैठे फैंस से मिलने पहुंच डच प्लेयर्स, ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों ने गाना गाकर किया सेलिब्रेशन
28 अक्टूबर को नीदरलैंड ने कोलकाता में बांग्लादेश को हराया। मैच के बाद नीदरलैंड के खिलाड़ी स्टेडियम में बैठे फैंस से मिलने पहुंच गए। इनमें से कुछ खिलाड़ी फैंस से हाथ मिलाते दिखे तो कुछ ने ऑटोग्राफ भी दिए। बांग्लादेश के खिलाफ जीत को नीदरलैंड की टीम ने ड्रेसिंग रूम में गाना गाकर जीत सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।

जीत के बाद डच खिलाड़ी स्टेडियम में बैठे दर्शकों से मिलने पहुंचे। फैंस से हाथ मिलते सायब्रांड एंगलब्रेक्ट और उनके पीछे मैक्स ओ'डाउड।

जीत के बाद डच खिलाड़ी स्टेडियम में बैठे दर्शकों से मिलने पहुंचे। फैंस से हाथ मिलते सायब्रांड एंगलब्रेक्ट और उनके पीछे मैक्स ओ’डाउड।

मैच जीतने के बाद नीदरलैंड टीम के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में गाना गाकर सेलिब्रेशन किया।

मैच जीतने के बाद नीदरलैंड टीम के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में गाना गाकर सेलिब्रेशन किया।

12. इरफान पठान ने राशिद खान के साथ किया डांस
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को चेन्नई में मैच खेला गया। अफगानिस्तान ने वनडे इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को हराया और 8 विकेट से जीत दर्ज की। मैच खत्म होने के बाद अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने दर्शकों को धन्यवाद देते हुए मैदान का चक्कर लगाया।

मैदान का चक्कर लगाने के दौरान भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (अब कॉमेंटेटर) के साथ राशिद ने डांस भी किया। दोनों स्टेडियम में बज रहे गाने पर भांगड़ा करते नजर आए। डांस के बारे में पूछे जाने पर राशिद ने कहा कि उन दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद भी डांस किया था, जो तब अफगानिस्तान में बहुत फेमस भी हुआ। वो डांस लोगों को इतना पसंद आया कि उन्हें पाकिस्तान पर जीत के बाद भी इसे दोहराना पड़ा।

पाकिस्तान को हराने के बाद अफगानिस्तान के राशिद खान कॉमेंटेटर इरफान पठान के साथ डांस करते नजर आए।

पाकिस्तान को हराने के बाद अफगानिस्तान के राशिद खान कॉमेंटेटर इरफान पठान के साथ डांस करते नजर आए।

13. कैमरन ग्रीन का बैट छूटा, अंपायर के पास गया
4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में मुकाबला खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 33 रन से जीता। ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान कैमरन ग्रीन ने 31वें ओवर में मार्क वुड के सामने आखिरी बॉल पर पुल करने की कोशिश की। वह शॉट चूक गए और इस दौरान बल्ले की पकड़ खो बैठे। उड़ता हुआ बल्ला लगभग स्क्वायर-लेग अंपायर क्रिस गैफनी के पास चला गया। इस बीच बॉल भी हवा में थी। वुड सहित इंग्लैंड के तीन फील्डर और विकेटकीपर जोस बटलर गेंद को कैच करने के लिए दौड़े लेकिन बॉल पकड़ने में असफल रहे।

कैमरन ग्रीन ने 47 रन की पारी खेली।

कैमरन ग्रीन ने 47 रन की पारी खेली।

अंपायर क्रिस गैफनी बॉल डेड हो जाने के बाद ग्रीन को बल्ला लौटाने आए।

अंपायर क्रिस गैफनी बॉल डेड हो जाने के बाद ग्रीन को बल्ला लौटाने आए।

14. जीरो पर आउट हुए कोहली, रूट और स्टोक्स
भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को लखनऊ में मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत के विराट कोहली, इंग्लैंड के जो रूट और बेन स्टोक्स जीरो पर आउट हुए। तीनों प्लेयर्स वर्ल्ड कप में पहली बार जीरो पर आउट हुए।

पहली पारी में कोहली 8 गेंदें खेलने के बाद डेविड विली की बॉल पर कैच आउट हुए। दूसरी पारी में जो रूट को पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने LBW कर दिया। उनके बाद स्टोक्स 10 गेंद खेलने के बाद मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए।

बेन स्टोक्स अपने वर्ल्ड कप करियर में पहली बार जीरो पर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया।

बेन स्टोक्स अपने वर्ल्ड कप करियर में पहली बार जीरो पर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया।

15. रिजवान ने मैदान पर नमाज अदा की
6 अक्टूबर को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया था। इसमें पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रन से हराया था। पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने मैदान पर नमाज अदा की। दूसरी पारी में ड्रिंक्स के दौरान रिजवान नमाज अदा करते नजर आए। ड्रिंक्स ब्रेक खत्म होने के बाद रिजवान ने फिर विकेटकीपिंग शुरू की। रिजवान इससे पहले भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के दौरान नमाज अदा कर चुके हैं। 2021 में भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान भी उन्होंने नमाज अदा की थी।

मोहम्मद रिजवान ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान मैदान पर नमाज अदा करते नजर आए।

मोहम्मद रिजवान ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान मैदान पर नमाज अदा करते नजर आए।

16. कोहली ने सचिन को नमन किया
15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के बल्लेबाज विराट कोहली ने ने 113 बॉल पर 117 रन की पारी खेली। यह विराट के करियर का 50वां शतक रहा। वे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 100 रन का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट ने सचिन तेंदुलकर (49 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा। शतक पूरा करने के बाद कोहली ने सचिन के सामने सिर झुकाकर उनका अभिवादन किया। विराट ने पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस भी दिया।

कोहली ने शतक लगाने के बाद सचिन को मैदान से ही नमन किया।

कोहली ने शतक लगाने के बाद सचिन को मैदान से ही नमन किया।

शतक के बाद कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस भी दिया।

शतक के बाद कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस भी दिया।

17. सचिन ने कोहली को अपनी आखिरी वनडे जर्सी दी
सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से पहले विराट कोहली को अपनी जर्सी दी, जो उन्होंने अपने आखिरी वनडे में पहनी थी। जर्सी पर सचिन ने साइन किए। जर्सी के साथ ही सचिन ने विराट को एक लेटर भी दिया, जिसमें लिखा- विराट आपने हमें गौरवान्वित किया है।

सचिन ने भारत के लिए आखिरी वनडे 18 मार्च 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इस मैच में विराट कोहली ने 183 रन बनाए थे। सचिन अपनी आखिरी पारी में 52 रन बनाकर आउट हो गए थे।

सचिन ने भारत के लिए आखिरी वनडे 18 मार्च 2012 को खेला था। इस मैच की जर्सी उन्होंने विराट को गिफ्ट की।

सचिन ने भारत के लिए आखिरी वनडे 18 मार्च 2012 को खेला था। इस मैच की जर्सी उन्होंने विराट को गिफ्ट की।

18. डेरिल मिचेल ने वर्ल्ड कप का 107 मीटर का सिक्स लगाया
15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल खेला गया था। पहली पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का लगाया, जिसमें गेंद 107 मीटर की दूरी तक गई।

मिशेल का सिक्स 27वें ओवर में रवींद्र जडेजा के सामने आया। दांए हाथ के बल्लेबाज ने क्रीज से बाहर स्टेप किया और लॉन्ग-ऑन की दिशा में सिक्स लगा दिया।

डेरिल मिचेल से सेमीफाइनल में 134 रन की पारी खेली थी।

डेरिल मिचेल से सेमीफाइनल में 134 रन की पारी खेली थी।

Source: ln.run/_bF-5

Leave a Reply