हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार (6 अक्टूबर) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 195 अंक की तेजी के साथ 65,825 पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, निफ्टी में 60 अंक की तेजी है। यह 19,610 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिल रही है।
वैलिएंट लेबोरेटरीज लिमिटेड की लिस्टिंग
वैलिएंट लेबोरेटरीज लिमिटेड के शेयर आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। रिटेल निवेशकों के लिए यह IPO 27 सितंबर को खुला था। इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹133-₹140 तय किया गया था। इसके इश्यू प्राइस से 15% ऊपर लिस्ट होने का अनुमान है।
कल बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी गुरुवार (5 अक्टूबर) को तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 405 अंक चढ़कर 65,631 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में 109 अंक की तेजी रही। ये 19,545 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली थी।
Source: rb.gy/44o24