थाईलैंड में हुई 25वीं एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के अखिरी दिन भारतीय एथलीट्ल ने 9 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते। भारत 6 गोल्ड मेडल सहित 27 मेडल जीतकर टेबल टैली में तीसरे स्थान पर रहा।
800 मीटर दौड़ में मेंस और विमेंस में सिल्वर
800 मीटर दौड़ में भारतीय एथलीटों ने मेंस और विमेंस दोनों कैटेगिरी में सिल्वर मेडल जीता। मेंस में किशन कुमार ने सीजन का अपना बेस्ट समय 1:45.88 सेंकेड में दौड़ पूरी की। वे दूसरे स्थान पर रहे। इस इवेंट में कतर के अबूबाकर हैदर1:45.33 सेकेंड समय के साथ पहले स्थान पर रहे। जबकि चीन के ली डेजु तीसरे स्थान पर रहे।
किशन कुमार ने 800 मीटर में सीजन का अपना बेस्ट समय 1:45.88 सेंकेड में दौड़ पूरी की
वहीं विमेंस के 800 मीटर में श्रीलंका की थारुशी डिसनायका ने 2:00.66 सेकेंड में पूरी कर गोल्ड जीता। जबकि भारत की चंदा ने 2:00.66 समय के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं श्रीलंका की एबरथना गायनथिका ने 2:03.25 सेकेंड के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।
भारत की चंदा ने 2:00.66 समय के साथ 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
20 किलोमीटर वॉक रेस में भारत को सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल
20 किलोमीटर वॉक रेस में विमेंस में सिल्वर और मेंस में ब्रॉन्ज मेडल मिला। 20 किलोमीटर वॉक रेस में प्रियंका गोस्वामी ने 1:34:24 सेकेंड का समय लेकर सिल्वर जीता।
जबकि चीन की यांग लीजुइंग ने 1:32:37 सेकेंड का समय लेकर गोल्ड और जापान की युकीको उमेनो ने 1:36:17 सेकेंड का समय लेकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
मेंस के 20 किलोमीटर वॉक रेस में विकास सिंह ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। वहीं जापान के युत्रो मॉयमा ने गोल्ड और चीन के वांग काईहुआ ने सिल्वर मेडल जीता।
5000 मीटर रेस भारत को एक सिल्वर सहित तीन मेडल
5000 मीटर रेस में भारत को एक सिल्वर सहित दो ब्रॉन्ज मेडल मिले। महिलाओं के 5000 मीटर रेस में पारुल चौधरी ने 15:52.35 सेकेंड में पूरी कर सिल्वर जीता। जबकि अंकिता ने 16:03.33 के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वहीं जापान की युमा यामाटो ने 15:51.16 के साथ गोल्ड जीता।
पुरुषों के 5000 मीटर रेस में गुलवीर सिंह ने 13:43.92 सेकेंड के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। जबकि इस इवेंट में जापान के ह्यूगा इंडो ने 13:34.94 सेकेंड में दौड़ पूरी कर गोल्ड अपने नाम किया।
ज्योति ने जीता 200 मीटर में सिल्वर
100 मीटर हर्डल रेस में गोल्ड जीतने वाली ज्योति ने 200 मीटर में अपने सीजन का बेस्ट समय देते हुए 23.13 सेकेंड में रेस पूरी की। वहीं सिंगापुर की शांति पीरेरिया ने 22.70 सेकेंड का समय लेकर गोल्ड और चीन की ली युटिंग ने 23.25 सेकेंड लेकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
पुरुष जेवलिन में मिला सिल्वर
वहीं पुरुषों के जेवलिन थ्रो में मनु ने 81.01 मीटर फेंकर सिल्वर मेडल दिलाया। वहीं जापान के रोड्रिक जेनकि ने 83.15 मीटर थ्रो कर गोल्ड और पाकिस्तान के मुहम्मद यासिर ने 81.01 मीटर थ्रो कर ब्रॉन्ज जीता।
जेवलिन थ्रो में मनु ने 81.01 मीटर फेंकर सिल्वर मेडल दिलाया।
विमेंस शॉटपुट में मिले सिल्वर और ब्रॉन्ज
विमेंस शॉटपुट में भारत को सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल मिला। चीन की झाओ जेई ने 69.39 मीटर दूरी फेंकर गोल्ड जीता। जबकि आभा कठुआ ने 18.06 मीटर दूरी फेंकर सिल्वर और मनप्रीत कौर ने 17. मीटर थ्रो कर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
4 गुणा 400 मीटर रिले में मिले सिल्वर और ब्रॉन्ज
4 गुणा 400 मीटर रिले रेस में मेंस पुरुष टीम ने 3:01.80 सेकेंड के साथ सिल्वर मेडल जीता। जबकि विमेंस टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता
400 मीटर रिले में विमेंस टीम ने सिल्वर जीता।
भारत ने अब तक 6 गोल्ड सहित 27 मेडल जीते
भारत ने अब तक 6 गोल्ड मेडल सहित 27 मेडल जीतकर टेबल टैली में तीसरे स्थान पर कायम है। पांचवें दिन भारतीय एथलीटो ने 9 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते।
आखिरी दिन 800 मीटर दौड़ में मेंस और विमेंस कैटेगिरी में सिल्वर मेडल मिला। विमेंस ने चंदा और मेंस में किशन कुमार सिल्वर जीता। इसके अलावा 20 किलोमीटर वॉक रेस में चंदा ने सिल्वर जीता।
जबकि पुरुषों में विकास सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले चौथे दिन 400 मीटर मिक्स्ड टीम ने गोल्ड जीता था। इसके अलावा भारत के लिए तजिंदरपाल सिंह तूर, पारुल चौधरी, ज्योति याराजी ने1500 मीटर, अजय कुमार सरोज और अब्दुल्ला अबुबकर ने गोल्ड जीते।
वहीं चौथे दिन स्वप्ना बर्मन, मुरली श्री शंकर, सर्वेश कुमार ने सिल्वर जीते। इसके अलावा शैली सिंह ने भी सिल्वर मेडल जीता है। जबकि 400 मीटर दौड़ में ऐश्वर्या मिश्रा, तेजस्विन शंकर ने डेकथलॉन और अभिषेक पाल ने 10 हजार मीटर दौड़ और सतोंष कुमार ने 400 मीटर हर्डल में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
Source: ln.run/Ss8iF