वर्ल्ड कप में आज टेबल टॉपर IND-SA का मुकाबला:टीम इंडिया के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका; जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11

World Cup

वनडे वर्ल्ड कप जीतने की दो फेवरेट टीमें भारत और साउथ अफ्रीका का मुकाबला आज यानी 5 नवंबर को होगा। मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा। दोनों टीमें लीग स्टेज के 36 मैच खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे नंबर पर है।

दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। भारत के पास 14 और साउथ अफ्रीका के पास 12 पॉइंट्स हैं। ऐसे में आज का मैच जीतने वाली टीम नंबर-1 पोजिशन पर रहेगी और लीग स्टेज को इसी पोजिशन पर फिनिश भी कर सकती है।

भारत टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम है, उसने 7 में से 7 मैच जीते हैं। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को 7 में से 6 मुकाबलों में जीत और महज एक में हार मिली है। इस स्टोरी में हम दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और टूर्नामेंट रिकॉर्ड जानेंगे…

साउथ अफ्रीका पर जीत की हैट्रिक लगा सकता है भारत
भारत और साउथ अफ्रीका की टीम 1992 वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार आमने-सामने हुई थीं, तब भारत को हार मिली थी। तब से 2011 तक दोनों वर्ल्ड कप में 3 बार भिड़ीं, तीनों मैच साउथ अफ्रीका ने जीते। वहीं 2015 और 2019 में दोनों 2 मैचों में भिड़ीं और हर बार टीम इंडिया को जीत मिली। यानी आज का मैच जीतते ही टीम इंडिया टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका पर जीत की हैट्रिक लगा लेगी।

हेड-टु-हेड में भारी रहा साउथ अफ्रीका
वनडे में दोनों टीमों के बीच 90 मुकाबले खेले गए। 37 में भारत और 50 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। तीन मैच नो रिजल्ट भी रहे। दोनों आखिरी बार पिछले साल अक्टूबर के दौरान भारत में ही भिड़ीं थी। 3 मैचों की उस सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता था।

यादगार मैच
2011 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम को तब ग्रुप स्टेज में केवल एक मैच में हार मिली थी। वो साउथ अफ्रीका ही थी जिसने भारत को हराया था। नागपुर में ग्रुप स्टेज का मुकाबला साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से जीता था। इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने अपना 48वां वनडे शतक लगाया था, ये उनके वर्ल्ड कप करियर की छठी सेंचुरी थी।

टीम न्यूज
इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और उप कप्तान हार्दिक पंड्या चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। हार्दिक 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गए मैच में एंकल ट्विस्ट हो जाने के कारण चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने कोई मैच नहीं खेला। उनकी जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है।

भारत के प्लेयर्स का शानदार फॉर्म जारी
मेजबान भारत पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में है। टीम के बल्लेबाज हो या गेंदबाज सभी मैदान पर अपना 100 परसेंट दे रहे हैं। टीम की तो फील्डिंग पूरे टूर्नामेंट में शानदार है। विराट कोहली ने टीम के लिए 7 मैचों में सबसे ज्यादा 442 रन बनाए हैं। वहीं पेसर जसप्रीत बुमराह 15 विकेट के साथ टीम के टॉप विकेट टेकर हैं।

डी कॉक के नाम चार शतक
साउथ अफ्रीका टीम पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में नजर आई। टीम को 7 में से केवल एक हार नीदरलैंड के खिलाफ मिली। विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 545 रन बनाए हैं। वह टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर भी हैं। उनके नाम 7 मैचों में चार शतक भी हैं। मार्को यानसन 16 विकेट के साथ टीम के टॉप बॉलर हैं।

मैच से जुड़े कुछ फैट्स

  • विराट कोहली (48) सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक शतक दूर हैं। कोहली आज इसे पूरा करके अपने 35वां बर्थडे को खास बना सकते हैं।
  • साउथ अफ्रीका के केशव महाराज 2 विकेट लेते ही अपने वनडे करियर में 50 विकेट पूरे कर लेंगे।
  • लुंगी एनगिडी ने वनडे में श्रेयस अय्यर को 30 गेंदों में 4 बार आउट किया है।

पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम का विकेट हमेशा से बल्लेबाजी के लिए ही मददगार रहा है। इस वर्ल्ड कप में यहां अब तक 2 मैच खेले गए। यहां कुल 33 वनडे खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 19 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं। एक मैच नो रिजल्ट रहा।

इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर 404 रन है, जो भारत ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। सबसे छोटा स्कोर 123 रन है, जो वेस्टइंडीज ने 1993 में भारत के खिलाफ बनाया था।

वेदर फॉरकास्ट
कोलकाता में रविवार का मौसम साफ रहेगा। बारिश की 4% आशंका है। इस दौरान हवा की रफ्तार 11 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। ह्यूमिडिटी करीब 36% रहेगी। तापमान 23 से 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और जेराल्ड कूटजी।

Source: ln.run/ZmJTs

Leave a Reply