शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट:सेंसेक्स 45 अंक फिसलकर 63,829 पर खुला, आज सेलो के IPO में पैसा लगाने का आखिरी मौका

Share Bazar

शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (1 नवंबर) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 45 अंक फिसलकर 63,829 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 15 अंक की गिरावट रही, यह 19,064 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी देखने को मिल रही है।

शेयर बाजार में आज ब्लू जेट हेल्थकेयर का शेयर NSE पर करीब 9.8% के प्रीमियम के साथ 380 रुपए पर लिस्ट हुआ है। वहीं BSE पर 4% के प्रीमियम के साथ शेयर 359.90 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है, जबकि इश्यू प्राइस 346 रुपए का था। इससे पहले IPO 7.95 गुना भरकर बंद हुआ था।

आज सेलो वर्ल्ड लिमिटेड के IPO में पैसा लगाने का आखिरी मौका
सेलो वर्ल्ड लिमिटेड के IPO में पैसा लगाने का आखिरी मौका है। ये रिटेल निवेशकों के लिए 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक खुला है। 9 नवंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। इस IPO के जरिए ₹1,900 करोड़ जुटाना चाहती है। यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा, जिसके लिए कंपनी एक भी फ्रेश शेयर इश्यू नहीं करेगी।

आज आने वाले नतीजे
आज हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, अंबुजा सीमेंट्स, अडाणी विल्मर, फिनो पेमेंट्स बैंक, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, इंद्रप्रस्थ गैस, इंडिया सीमेंट्स, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, कंसाई नेरोलैक पेंट्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशिनेंयल सर्विसेज, और यूनिकेम लेबोरेटरीज सहित कई अन्य कंपनियों के 30 सितंबर 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

कल बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी मंगलवार (31 अक्टूबर) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 237 अंक फिसलकर 63,874 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 61 अंक की गिरावट रही, यह 19,079 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली थी।

Source: ln.run/QmP8M

Leave a Reply