शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार (7 नवंबर) को गिरावट देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 64,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है, यह 19,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 में गिरावट और 7 में तेजी देखने को मिल रही है।
आज से ASK ऑटोमोटिव लिमिटेड के IPO में निवेश का मौका
ASK ऑटोमोटिव लिमिटेड का IPO आज से ओपन हो रहा है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए कल यानी 7 नवंबर से 9 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। ASK ऑटोमोटिव लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड ₹268-₹282 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 53 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं।
यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹282 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,946 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं इसके IPO के लिए रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 689 शेयरों के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹194,298 खर्च करने होंगे। ASK ऑटोमोटिव लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹834 रुपए जुटाना चाहती है।
अपोलो टायर और IRCTC सहित कई कंपनियों के नतीजे आज
आज कई कंपनियां वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर)के नतीजे जारी करेंगी। इन कंपनियों में पावर ग्रिड, अपोलो टायर, IRCTC, श्रीसीमेंट, प्रेस्टीज एस्टेट्स और UNO मिंडा समेत कई अन्य कंपनियां शामिल हैं।
कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी सोमवार (6 नवंबर) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 594 अंक की तेजी के साथ 64,958 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 181 अंक की तेजी रही, यह 19,411 के स्तर पर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 में तेजी और सिर्फ 4 में गिरावट देखने को मिली है।
Source: ln.run/M_n09