राहुल गांधी बोले- बाइक से कश्मीर-लद्दाख जाना चाहता हूं:सिक्योरिटी के कारण संभव नहीं, शादी के सवाल पर कहा- देखते हैं

राहुल गांधी बोले- बाइक से कश्मीर-लद्दाख जाना चाहता हूं:सिक्योरिटी के कारण संभव नहीं, शादी के सवाल पर कहा- देखते हैं

राहुल गांधी बाइक से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख की यात्रा करना चाहते हैं। उनके पास KTM 90 बाइक है, लेकिन वो पड़ी है, क्योंकि सिक्योरिटी वाले चलाने नहीं देते। वे चिट्ठी लिखना शुरू कर देते हैं।

यह बातें राहुल ने 27 जून को दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिकों से कही थीं। रविवार को इस बातचीत का वीडियो राहुल ने यू-ट्यूब पर शेयर किया।

12 मिनट के इस वीडियो में उनकी करोल बाग की पूरी विजिट है। इसमें वे मैकेनिकों के सवालों के जवाब देते दिखाई दे रहे हैं। एक मैकेनिक ने उनसे पूछा- आप शादी कब कर रहे हैं? तो राहुल ने मुस्कुराते हुए कहा, देखते हैं.

राहुल ने बाइक का पार्ट हाथ में लिया है।

इसके बाद राहुल गांधी बुलेट एक्सेसरीज की दुकान पर गए। वहां पर उन्होंने करीब 40 मिनट बिताए।

राहुल गांधी ने चाय बिस्किट मंगाए। आर्मी वाली पेंट और बुलेट के बारे में जानकारी ली। वहीं, दुकान के मैकेनिक विक्की से पूछा कि शादी हुई? तो विक्की ने कहा कि आप करोगे तब कर लेंगे….। राहुल ने यहां गाड़ी की सर्विस के बारे में जानकारी ली।

राहुल ने कहा, मैं आप लोगों के काम को जानने आया था
राहुल ने बाइक की सर्विस भी की। इसके बाद मैकेनिक से बात करते हुए कहा कि जो मैकेनिक नहीं हैं, जो गाड़ी का काम नहीं करता, उसको ये नहीं मालूम होता कि गाड़ी को ठीक होने में क्या लगता है।

कितनी मुश्किल होती है, मैं बस वो ही समझना चाहता था। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि जैसे आप लोगों के बिना ये नहीं चल सकती है।

मशीन के बारे में कर्मचारी से बात करते राहुल गांधी।

मशीन के बारे में कर्मचारी से बात करते राहुल गांधी।

राहुल ने बाद में एक ट्वीट किया था। इसमें लिखा था- भारत जोड़ो का नया पड़ाव, करोल बाग की गलियां। जहां बाइकर्स मार्केट में, उमेद शाह, विक्की सेन और मनोज पासवान के साथ बाइक की सर्विसिंग की और मैकेनिक के काम को गहराई से समझा।

भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग को मजबूत बनाने के लिए भारत के मैकेनिकों को सशक्त करने की जरूरत है।

राहुल गांधी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

राहुल गांधी ने बाइक रिपेयरिंग करना सीखा, दिल्ली के एक गैरेज में काम किया, ऑटो पार्ट फिट करते हुए फोटो पोस्ट की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के करोल बाग के एक गैरेज में पहुंचकर वहां के मैकेनिक्स के साथ काम किया। राहुल ने मंगलवार रात करीब 9.30 बजे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 फोटो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी।

एक फोटो में राहुल के हाथ में टू व्हीलर का कोई पार्ट दिखाई दे रहा है। उनके सामने एक बाइक खुली हुई है। साथ में कुछ लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक अन्य फोटो में राहुल एक बाइक में स्क्रू ड्राइवर से पेच कसते दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक फोटो में वे गैरेज कर्मी से मशीन की जानकारी ले रहे हैं।

Source: ln.run/vORh2

Leave a Reply