प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को कच्छ आने का न्योता दिया है। इसके साथ ही पीएम ने बिग बी से कहा कि अभी आपका स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा भी बाकी है।
दरअसल, पीएम 12 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर गए थे। यहां पिथौरागढ़ में उन्होंने पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर में दर्शन किए। अमिताभ बच्चन ने 15 अक्टूबर को पीएम मोदी के पार्वती कुंड के दर्शन की तस्वीर एक्स (जो पहले ट्विटर था) पर शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा- धार्मिकता…रहस्य। कैलाश पर्वत की दिव्यता मुझे हमेशा से आर्कषित करती कही है, लेकिन त्रासदी ये है कि मैं कभी इन जगहों पर विजिट नहीं कर पाऊंगा।
पीएम मोदी ने अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- पार्वती कुंड और जागेश्वर के मंदिरों का दर्शन सच में अचंभित करने वाला था। कुछ ही हफ्तों में रण उत्सव शुरू हो रहा है। मैं चाहता हूं कि आप कच्छ आएं। अभी आपका स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा भी बाकी है।
उधर, बिग बी की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी सेहत के बारे में पूछने लगे। एक यूजर ने पूछा- आप वहां क्यों नहीं जा सकते सर ? मेडिकल रीजन की वजह से ?
पीएम ने 12 अक्टूबर को पार्वती कुंड के दर्शन किए थे
उत्तराखंड दौरे के समय पीएम मोदी ने आदि-कैलाश पर्वत के दर्शन किए। उन्होंने इसके सामने ध्यान भी लगाया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ में कैलाश व्यू पॉइंट से आदि कैलाश के दर्शन किए थे। फिर वे भारत-चीन सीमा से सटे गुंजी गांव गए। बाद में अल्मोड़ा में जागेश्वर धाम पर माथा टेका।इसके साथ ही PM ने पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की। यहां से 20 किलोमीटर दूर चीन की सीमा शुरू हो जाती है। नरेंद्र मोदी देश के पहले PM हैं, जिन्होंने उत्तराखंड से लगी भारत-चीन सीमा पर आदि कैलाश पर्वत का दर्शन किया।
Source: ln.run/lkAPd