जॉनी मेरा नाम:
विकिपीडिया के आंकड़ों पर नजर डालें तो देवानंद की यह फिल्म साल 1970 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जो एक क्राइम एक्शन फिल्म थी. इस फिल्म को देवानंद के भाई निर्देशक विजय आनंद ने निर्देशित किया था. वहीं, फिल्म में देवानंद और प्राण बचपन में बिछड़े भाइयों की भूमिका में थे. हेमा मालिनी, जीवन, प्रेमनाथ, आईएस जौहर, इफ्तिखार और पद्मा खन्ना भी प्रमुख भूमिकाओं में थें।