IND-WI पहला टेस्ट मैच :वेस्टइंडीज को 8वां झटका; अश्विन ने लिया 700वां इंटरनेशनल विकेट

IND-WI पहला टेस्ट:वेस्टइंडीज को 8वां झटका; अश्विन ने लिया 700वां इंटरनेशनल विकेट

भारत के वेस्टइंडीज दौरे का पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क पर खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। पहले दिन का दूसरा सेशन जारी है।

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 129 रन बना लिए है। रहकीम कॉर्नवॉल और केमार रोच क्रीज पर हैं।

डेब्यू कर रहे एलीक एथनॉज 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने शार्दूल ठाकुर के हाथों कैच कराया। यह अश्विन का चौथा विकेट है। उन्होंने अल्जारी जोसेफ (4 रन), कप्तान क्रैग ब्रेथवेट (20 रन) और तेजनारायण चंद्रपॉल (​​​​​​12 रन) को भी पवेलियन की राह दिखाई।

अश्विन ने 700वां इंटरनेशनल विकेट लिया है। वे 700 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं।

इससे पहले, मोहम्मद सिराज ने जेसन होल्डर का विकेट लिया। शाॅर्ट बाॅल पर होल्डर ने पुल शाॅट खेला और शार्दूल ठाकुर ने बाउंड्री के पास उनका कैच लपका।

रवींद्र जडेजा ने जोशुआ डा सिल्वा (2 रन) और जर्मेन ब्लैकवुड (14) के विकेट लिए। शार्दूल ठाकुर ने रैमन रीफर (2 रन) को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया।

अश्विन ने तोड़ा बेदी का रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 5वें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने बेशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ा। अश्विन कैरेबियाई टीम के खिलाफ खेले 12 मैचों में 63 विकेट ले चुके हैं, जबकि बेदी के नाम 18 मैचों में 62 विकेट हैं।

ऐसे गिरे वेस्टइंडीज के विकेट

  • पहला: 13वें ओवर की पांचवीं बॉल पर अश्विन ने तेजनारायण चंद्रपाॅल को बोल्ड कर दिया।
  • दूसरा : ब्रेथबेट अश्विन की फुलर लेंथ बॉल पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पिच के ऊपर खड़ी हो गई। जिसे शॉट कवर पर कप्तान रोहित शर्मा ने कैच कर दिया।
  • तीसरा : रीफर को शार्दूल ठाकुर ने फुल लेंथ की बॉल डाली। बाहर जाती इस बॉल को रीफर ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले का बाहरी किनारा छूते हुए विकेटकीपर ईशान किशन के पास गई। जिसे पकड़ने में किशन ने कोई गलती नहीं की।
  • चौथा: ऑफ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ बॉल को ब्लैकबुड जडेजा के ऊपर से खेलना चाहते थे, लेकिन मिड ऑफ पर खड़े सिराज ने अपने दाई ओर ड्राइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा।
  • पांचवा: जडेजा की बाॅल पर डा सिल्वा ने ऑफ साइड में कट खेलने का प्रयास किया और पीछे ईशान किशन को कैच पकड़ा बैठे।
  • छठा : मोहम्मद सिराज ने जेसन होल्डर का विकेट लिया। सिराज ने शाॅर्ट बाॅल फेंकी जिस पर होल्डर ने पुल शाॅट खेला और शार्दूल ठाकुर के हाथों कैच कराया।
  • सातवां : अश्विन ने ऑफ स्टंप के पास फ्लैट बॉल डाली, जिसे जोसेफ ने लेग की ओर खेला, जहां जयदेव उनादकट ने शानदार कैच पकड़ा।
  • आठवां : डेब्यू मैच खेल रहे एथनॉज अश्विन की बॉल पर हिट करना चाहते थे, लेकिन मिड विकेट की दिशा पर शार्दूल ठाकुर को कैच दे बैठे।

सेशन-दर-सेशन पहले दिन का खेल…

भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा पहला सेशन
लंच से पहले का खेल पहले दिन का पहला सेशन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा है। इस सेशन में वेस्टइंडीज ने 68 रन पर चार विकेट गंवा दिए। कप्तान क्रैग ब्रेथवेट 20 रन, जर्मेन ब्लैकवुड 14 रन, रैमन रीफर 2 रन और तेजनारायण चंद्रपॉल ने 12 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन को दो विकेट मिले। रवींद्र जडेजा और शार्दूल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।

अश्विन पिता-पुत्र का विकेट लेने वाले पहले भारतीय
स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में पिता-पुत्र का विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने हैं। उन्होंने तेजनारायण चंद्रपॉल को बोल्ड किया। अश्विन ने 2011 में शिवनारायण चंद्रपॉल को साल 2011 में नई दिल्ली टेस्ट में LBW किया था।

जायसवाल-ईशान को डेब्यू कैप, एथनॉज भी डेब्यू कर रहे
कप्तान रोहित शर्मा ने दौरे के पहले मुकाबले में 2 युवाओं को टेस्ट टीम में डेब्यू का मौका दिया है। उन्होंने यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने ईशान किशन को कैप दी। विंडीज टीम की ओर से एलीक एथनॉज को डेब्यू करने का मौका मिला।

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और शार्दूल ठाकुर।

वेस्टइंडीज : क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, जर्मेन ब्लैकवुड, रैमन रीफर, एलीक एथनॉज, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), केमार रोच, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, जोमेल वारिकन।

रोहित के साथ ओपन करेंगे जायसवाल, गिल नंबर-3 पर खेलेंगे
डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे, जबकि ओपनर शुभमन गिल अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की जगह नंबर-3 पर खेलते नजर आएंगे, वहीं विकेटकीपर ईशान किशन मिडिल ऑर्डर की कमान संभालते नजर आएंगे।

फोटोज में देखिए पहले दिन का रोमांच

यशस्वी जायसवाल को कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ईशान किशन को डेब्यू कैप दी।

यशस्वी जायसवाल को कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ईशान किशन को डेब्यू कैप दी।

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया।

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के कैप्टन क्रैग ब्रेथवेट प्री-मैच फोटो शूट में हिस्सा लेते।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के कैप्टन क्रैग ब्रेथवेट प्री-मैच फोटो शूट में हिस्सा लेते।

Source: ln.run/7wFR8

Leave a Reply