WPL के सीजन-2 का ऑक्शन आज दोपहर 3 बजे से मुंबई में होगा। इस साल कुल 165 खिलाड़ी ऑक्शन में नामित हुए हैं। इनमें 104 भारतीय और 61 विदेशी प्लेयर्स हैं, जिनमें से 30 प्लेयर्स खरीदी जाएंगी।
इनमें ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर किम गार्थ और वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन की बेस प्राइस इस ऑक्शन सबसे ज्यादा है। इनके अलावा श्रीलंका की चमारी अटापट्टू, ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड और साउथ अफ्रीका की शबनिम इस्माइल पर आज बड़ा दांव लग सकता है।
- चमारी अटापट्टू, बेस प्राइस- 30 लाख
चमारी अटापट्टू को खराब फॉर्म के कारण पिछले साल ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था। इसके बाद उन्हें द हंड्रेड, बिग बैश लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी जगह नहीं मिली। लेकिन श्रीलंका की कप्तान ने 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर इस फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ दी।
अटापट्टू ने न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की पहली वनडे सीरीज जीत में दो नाबाद शतक लगाए। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में 47 गेंदों में नाबाद 80 रन बना कर अपनी टीम को पहली जीत दिलाई। उन्होंने इंग्लैंड पर भी टीम की पहली टी-20 सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
इंटरनेशनल क्रिकेट में अटापट्टू के फॉर्म को देखते हुए विमेंस बिग बैश (WBBL) की टीम सिडनी थंडर्स ने लीग में उन्हें खेलने का मौका दिया। इस सीजन उन्होंने 15 मैचों में कुल 552 रन बनाए और टूर्नामेंट में दूसरी टॉप स्कोरर रहीं। ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला। WBBL में बल्लेबाजी के साथ ही उन्होंने बॉलिंग से भी प्रभावित किया और 6.83 की इकोनॉमी से रन देकर 9 विकेट लिए।
- एनाबेल सदरलैंड, बेस प्राइस- 40 लाख
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को इस सीजन गुजरात जायंट्स ने रिलीज कर दिया। पिछले WPL सीजन उन्होंने 4 मैच खेले, जिनमें 3 विकेट लिए और बल्ले से 28 रन बनाए।
इस साल सदरलैंड शानदार फॉर्म में रही हैं। उन्होंने विमेंस एशेज टेस्ट में शतक लगाया। वहीं, टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन भी किया। वनडे टीम में भी नंबर-7 पर अहम भूमिका निभाते हुए उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगा कर मैच फिनिश किए।
इस साल अक्टूबर में विमेंस बीग बैश लीग में सदरलैंड मेलबर्न स्टार्स टीम का हिस्सा थीं। उन्होंने टूर्नामेंट में 288 रन बनाए और 23 विकेट हासिल किए। सदरलैंड टीम की दूसरी टॉप विकेट टेकर रहीं।
- डिएंड्रा डोटिन, बेस प्राइस- 50 लाख
वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन फास्ट बॉलर ऑलराउंडर हैं। डोटिन की बेस प्राइज 50 लाख है। डोटिन को पिछले सीजन में गुजरात जाएंट्स ने 60 लाख में खरीदा था, लेकिन वे चोट के कारण सीजन में नहीं खेल पाई थीं।
डोटिन विमेंस क्रिकेट की सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से मेंस क्रिकेट के लिजेंडरी बल्लेबाज क्रिस गेल से भी उनकी तुलना की जाती है। जिस तरह गेल को यूनिवर्स बॉस कहते हैं, उसी तरह डोटिन को वर्ल्ड बॉस कहते हैं। डोटिन 2010 में विमेंस इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सेंचुरी जमाने वाली पहली बैटर बनी थीं।
उन्होंने 2018 में महिला टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था। 2019 में वह विमेंस वनडे और टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर की रेस में भी थीं। इंटरनेशनल क्रिकेट में डोटिन के नाम 127 मैच में 2697 रन और 62 विकेट हैं।
- शबनिम इस्माइल, बेस प्राइस- 40 लाख
पिछले साल 1 करोड़ रुपए में यूपी वॉरियर्स के साथ शामिल होने वाली साउथ अफ्रीकन तेज गेंदबाज इस साल फिर ऑक्शन में अवेलेबल रहेंगी। इस्माइल ने पिछले सीजन के 3 मैच में 3 विकेट लिए थे।
इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद इस्माइल ने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की विमेंस लीग में शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की विमेंस द हंड्रेड में उन्होंने 11 विकेट लिए, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है।
बिग बैश के 2023 सीजन में होबार्ट हरिकेन्स से खेलते हुए उन्होंने 13 विकेट लिए। वहीं, वेस्टइंडीज विमेंस कैरेबियन लीग के फाइनल मुकाबले में उन्होंने 4 विकेट लिए थे।
- किम गार्थ, बेस प्राइस- 50 लाख
ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर किम गार्थ को गुजरात जायंट्स ने इस साल रिलीज कर दिया। पिछले सीजन उन्हें गुजरात ने डिएंड्रा डोटिन के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना था।
गार्थ के पास टी-20 का एक्सपिरियंस है। ऑलराउंडर होने के कारण टीमें उन्हें चुन सकती हैं। पिछले सीजन गार्थ ने 7 मैचों में 11 विकेट लिए थे। बिग बैश के पिछले सीजन में उन्होंने मेलबर्न स्टार्स से खेलते हुए 9 विकेट लेने के साथ 73 रन भी बनाए।
इटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में भी उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 55 इंटरनेशनल मैचों में 78.92 की स्ट्राइक रेट से 764 रन बनाए और 5.93 की इकोनॉमी से 45 विकेट भी लिए।
अब नजर उन टॉप खिलाड़ियों पर जो ऑक्शन में सरप्राइज कर सकती हैं…
- तारा नॉरिस, बेस प्राइस- 10 लाख
एसोसिएट नेशन अमेरिका की ऑलराउंडर तारा नॉरिस भी सबसे महंगी साबित हो सकती हैं। लेफ्ट आर्म पेसर नॉरिस को पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने 10 लाख रुपए में खरीदा था।
WPL में टीमें 4 विदेशी प्लेयर्स के साथ 1 एसोसिएट प्लेयर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। भारत में बाएं हाथ की तेज गेंदबाज कम हैं और नॉरिस लेफ्ट हैंड से पेस बॉलिंग करने के साथ ही वैरिएशन भी करती है। इस कारण नॉरिस टीमों के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकती हैं।
राइट हैंड बैटर्स के खिलाफ अपनी स्विंग से 25 वर्षीय नॉरिस खतरनाक साबित हो सकती हैं। उन्होंने WPL सीजन-1 के 5 मैचों में 7 विकेट लिए थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 5 मैच में 4 विकेट लिए हैं।
- अमांडा वेलिंगटन, शुरुआती कीमत 30 लाख
ऑस्ट्रेलियाई स्पिन ऑलराउंडर अमांडा-जेड दूसरी बार वेलिंगटन नीलामी में शामिल होंगी। पिछली बार जब अमांडा का नंबर नीलाम हुआ था तो सभी टीमों के स्क्वाड नंबर भरे हुए थे। इसलिए उनके नाम पर कोई बोली नहीं लगाई जा सकेगी.