शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (25 अक्टूबर) को मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 48 अंक की बढ़त के साथ 64,619 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी में भी 5 अंक की तेजी रही, यह 19,286 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिल रही है।
ओपन हुआ ब्लू जेट हेल्थकेयर का IPO
ब्लू जेट हेल्थकेयर का IPO आज से ओपन हो गया है। निवेशकों के पास इस IPO में 27 अक्टूबर तक निवेश का मौका है। कंपनी ने इसके लिए 329-346 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह IPO 2.4 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। कंपनी का इरादा IPO के जरिए 840.27 करोड़ रुपए जुटाने का है।
एक्सिस बैंक सहित कई कंपनियों के नतीजे आएंगे
एक्सिस बैंक आज वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित करेगी। इसके अलावा टेक महिंद्रा और जुब्लिएंट फूड वर्क्स के रिजल्ट भी आज जारी किए जाएंगे।
बढ़त के साथ बंद हुआ अमेरिकी बाजार
बुधवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 0.62% बढ़कर 33,141.38 पर बंद हुआ। वहीं S&P में भी 0.73% की तेजी रही, ये 4,247.68 पर बंद हुआ। नैस्डेक 0.93% बढ़कर 13,139.88 पर क्लोज हुआ।
इससे पहले सोमवार को मार्केट में रही थी गिरावट
इससे पहले सोमवार (23 अक्टूबर) को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 825 अंक (1.26%) गिरकर 64,571 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 260 अंक (1.34%) की गिरावट रही थी, यह 19,281 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में गिरावट और सिर्फ 2 में तेजी देखने को मिली थी। कल यानी मंगलवार को दशहरे पर मार्केट बंद था।
Source: ln.run/RuKOQ