वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी शनिवार 28 अक्टूबर को दो मुकाबले (डबल हेडर) खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मैच बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से होगा। टॉस मैच के आधे घंटे पहले यानी 10:30 बजे होगा।
वहीं दिन के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में सुबह 10:30 बजे होगा। टॉस सुबह 10:00 बजे होगा।
इस स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप मैचों के नतीजे, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग इलेवन जानेंगे…
दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में छठा मैच
दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में छठा मैच रहेगा। ऑस्ट्रेलिया को 5 में से तीन में जीत और दो में हार मिली है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड को पांच में से चार में जीत और केवल एक मैच में हार मिली है।
हेड-टु-हेड और हालिया रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 1 वनडे खेला गया हैं। वो एक मैच नीदरलैंड जीता था। टूर्नामेंट में दोनों के बीच 1 मैच हुआ। उसमें बांग्लादेश को जीत मिली। यानी दोनों टीमों के बीच अब तक कुल दो वनडे खेले गए है।
महमूदुल्लाह बांग्लादेश से टॉप स्कोरर
बांग्लादेश का परफॉर्मेंस इस वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा। महमूदुल्लाह रियाद टूर्नामेंट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं कप्तान शाकिब अल हसन गेंदबाजी में सबसे आगे हैं।
कॉलिन एकरमैन ने सबसे ज्यादा रन बनाए
नीदरलैंड की ओर से टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर कॉलिन एकरमैन हैं। उन्होंने एक हाफ सेंचुरी लगाई है। बॉलिंग में बास डे लीडे टॉप विकेटटेकर है।
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। इस मैदान पर अब तक 31 वनडे खेले गए हैं। पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ने 18 और चेज करने वाली टीम ने 12 मैच जीते हैं। एक मैच नो रिजल्ट रहा।
वेदर फॉरकास्ट
कोलकाता का शनिवार को मौसम साफ रहेगा। आज यहां का मौसम काफी गर्म रहने वाला है। बारिश की 1% आशंका है। तापमान 33 से 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, लॉगन वान बीक, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।
Source: ln.run/SY7xi