वर्ल्ड कप 2023 में आज ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका:दोनों टीमों के पास जीत का खाता खोलने का मौका; जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11

world cup

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका बीच मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम (इकाना) में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा।

श्रीलंका के कप्तान शनाका वर्ल्ड कप से बाहर
श्रीलंका टीम को इस मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान दसुन शनाका चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। शनाका को 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में चोट लग गई थी। टीम में उनकी जगह ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को शामिल किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक शनाका की गैरमौजूदगी में कुसल मेंडिस टीम की कप्तानी करेंगे।

दोनों टीमों का तीसरा मैच
दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में यह तीसरा मैच रहेगा। पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को अपने शुरुआती दोनों मैच में हार झेलनी पड़ी है। कंगारू टीम को पहले मैच में भारत और दूसरे में साउथ अफ्रीका ने हराया था। दूसरी तरफ श्रीलंका को पहले मैच में न्यूजीलैंड और दूसरे में पाकिस्तान से हार मिली।

हेड-टु-हेड और हालिया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 103 वनडे खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 63 और श्रीलंका ने 36 मैच जीते। 4 मैच बेनतीजा रहे। वहीं टूर्नामेंट की बार करें तो 10 वनडे खेले गए हैं, जिसमें आठ बार ऑस्ट्रेलिया और केवल एक बार श्रीलंका जीता। एक मैच नो रिजल्ट रहा।

ऑस्ट्रेलिया : पिछले 5 में से 4 मुकाबलों में टीम को हार और महज एक में जीत मिली।
श्रीलंका : इस टीम का भी ऑस्ट्रेलिया जैसा हाल, यानी पिछले 5 में से 4 मैचों में हार और केवल एक में जीत मिली।

मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के टॉप बैटर
वर्ल्ड कप में इस साल ऑस्ट्रेलिया से मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। बॉलर्स में जोश हेजलवुड ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने 2 मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं।

कुसल मेंडिस श्रीलंका के टॉप बैटर
श्रीलंका से कुसल मेंडिस ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने दो मैचों में 198 रन बनाए, जिनमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं।

पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम के विकेट पर स्पिनर्स को मदद मिलती आई है। यहां अब तक 5 वनडे मैच खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 2 मैच जीते हैं। फर्स्ट इनिंग में एवरेज टोटल 208 रन है। शाम को यहां ओस भी होती है और इस वजह से बॉल को ग्रिप करने में दिक्कत हो सकती है।

वेदर फॉरकास्ट
लखनऊ में 16 अक्टूबर को बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान हवा की रफ्तार 9 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। तापमान 21 से 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान),
 डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा और दिलशान मदुशंका।

Source: ln.run/7xt5U

Leave a Reply