बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जल्द ही फिल्म ‘फतेह’ में नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए एक्टर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस बीच सोनू ने अपना एक वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह हिमांचल में पहाड़ों के बीच शर्टलेस होकर वर्कआउट करते हुए दिखाई दिए।
फ्लॉन्ट किए सिक्स पैक एब्स
इस वीडियो में एक्टर नदी के किनारे जबरदस्त एक्सरसाइज कर रहे हैं। इस दौरान 49 साल के एक्टर ने अपने सिक्स पैक एब्स भी फ्लॉन्ट किए। वीडियो में एक्टर पहाड़ों के बीच रनिंग करते दिखे तो कभी पत्थरों के बीच पुश-अप्स मारते हुए नजर आए। वीडियो सामने आते ही फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।
फतेह में नजर आएंगे सोनू
फिल्म ‘फतेह’ एक एक्शन थ्रिलर है, जो पंजाब पर ही आधारित है। फिल्म फतेह में सोनू एक दमदार विलेन का रोल निभाएंगे। इसे सोनू सूद की ही होम प्रोडक्शन शक्ति सागर प्रोडक्शन के बैनर तले ही तैयार किया जा रहा है।
इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।
Source: ln.run/SXRvF