एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपना मदरहुड फेज एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में सोनम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बेटे वायु को गोद में लिए हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस के साथ उनके पति आनंद आहूजा भी नजर आ रहे हैं।
दोनों अपने बेटे को बोतल से दूध पिलाते हुए दिखाई दिए। वीडियो में वायु की हल्की सी झलक देखने को मिली है। हालांकि, अभी भी कपल ने बेटे का चेहरा पूरी तरह से रिवील नहीं किया है।
फैंस ने दिए रिएक्शन
वीडियो सामने आते ही फैंस इसपर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इनकी फैमिली को किसी की नजर न लगे’। दूसरे ने लिखा, ‘वाह कितना सुंदर और सिंपल परिवार है’। तो वही तीसरे ने लिखा, ‘फैमिली गोल’।
पिछले साल सोनम ने दिए बेटे को जन्म
सोनम कपूर ने 2018 में दिल्ली के फेमस बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी की थी। शादी के 4 साल बाद कपल पेरेंट्स बन गया है। 20 अगस्त, 2022 को वायु का जन्म हुआ था। तब से सोनम ने फिल्मों से थोड़ी दूरी बना ली है और अपनी फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार सोनम शादी के बाद फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ और ‘द जोया फैक्टर’ में नजर आई थीं।
Source: ln.run/TEG3j