शेयर बाजार में सेंसेक्स 472 अंक की बढ़त के साथ 64,835 पर खुला:निफ्टी में भी 115 अंक की तेजी, प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज का IPO आज से ओपन होगा

Share Bazar

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज, सोमवार (6 नवंबर) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 472 अंक की तेजी के साथ 64,835 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी में भी 115 अंक की तेजी है, यह 19,345 के स्तर पर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।

सेलो वर्ल्ड का शेयर 829 रुपए पर लिस्ट
सेलो वर्ल्ड के शेयर की आज शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई। NSE पर ये 27.9% प्रीमियम के साथ 829 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, BSE पर ये 831 रुपए पर लिस्ट हुआ। सेलो वर्ल्ड का इश्यू प्राइस 648 रुपए का था।

प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज का IPO आज से ओपन
प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज ओपन होगा। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए आज यानी 6 नवंबर से 8 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। 17 नवंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

इसके IPO का प्राइस बैंड ₹752-₹792 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 18 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹792 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,256 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं इसके IPO के लिए रिटेल निवेशक मैक्सिमम 14 लॉट यानी 252 शेयरों के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹199,584 खर्च करने होंगे।

आज कई कंपनियों के तिमाही नतीजे
आज कई कंपनियों के वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर)के नतीजे जारी होंगे। इन कंपनियों में डिविस लैबोरेट्रीज एक्साइड इंडस्ट्रीज, HPCL, अडाणी एनर्जी, बिकाजी फूड्स ग्लान्ड फार्मा और RR केबल सहित कई कंपनियां शामिल हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा का नेट प्रॉफिट 28.3% बढ़ा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने कल फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के दूसरे क्वार्टर (Q2FY24) के नतीजे जारी किए। जुलाई- सितंबर क्वार्टर में बैंक को सालाना आधार पर ₹4,252.89 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल यह ₹3,313 करोड़ था। पिछले साल के मुकाबले इसमें 28.3% की ग्रोथ देखी गई है।

वहीं दूसरी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) ₹10,831 करोड़ रही। सालाना आधार पर इसमें 6.4% बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल यह ₹10, 174 करोड़ थी।

पिछले हफ्ते बाजार में रही थी तेजी
पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार (3 नवंबर) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 282 अंक की तेजी के साथ 64,363 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 97 अंक की तेजी रही थी, यह 19,230 के स्तर पर पर बंद हुआ था। पिछले पूरे कारोबारी हफ्ते में सेंसेक्स 1.37% चढ़ा था। निफ्टी में भी 1.15% की तेजी रही थी।

Source: ln.run/1ZQUC

Leave a Reply