इजराइल-हमास जंग का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। इसी के चलते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार (9 अक्टूबर) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 435 अंक फिसलकर 65,560 के स्तर पर खुला।
वहीं, निफ्टी में 114 अंक की गिरावट रही। यह 19,539 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में गिरावट और सिर्फ 2 में तेजी देखने को मिल रही है। मेटल और बैंक शेयरों में बिकवाली है। हालांकि फार्मा और IT सेक्टर में तेजी है।
कच्चा तेल 5% मजबूत
इजराइल और हमास के बीच जंग की वजह से कच्चे तेल में तेजी है। ब्रेंट क्रूड 5% उछलकर 88.50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चला गया है, WTI क्रूड भी 86.45 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड कर रहा है। सोने की कीमतों की भी चमक बढ़ी है, फिलहाल सोना 1% ऊपर 1,865 डॉलर प्रति आउंस पर कारोबार कर रहा है, चांदी भी 1.25% की मजबूती के साथ 22 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर बनी हुई है।
MCX लॉन्च करेगा वेब बेस्ड कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) को मार्केट रेगुलेटर सेबी ने वेब बेस्ड कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म (CPD) लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी सेबी की टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी ने दी है। MCX ने आज यानी 8 अक्टूबर को इसके बारे में जानकारी दी है।
MCX ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा,’सेबी टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी ने सिफारिश की है कि MCX और MCXCCL CDP के साथ लाइव हो सकते हैं। इसकी प्रपोज्ड डेट के बारे में सेबी को जानकारी कर सकते हैं।’
इससे पहले शुक्रवार को बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले शुक्रवार (6 अक्टूबर) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 364 अंक की तेजी के साथ 65,995 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में 107 अंक की तेजी थी। यह 19,653 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिली थी।
Source: ln.run/cSLiG