आज शेयर बाजार में तेजी:सेंसेक्स 159 अंक की तेजी के साथ 65,101 पर खुला, प्रोटीन ईगॉव के IPO में पैसा लगाने का आज आखिरी मौका

Share Bazar

शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (8 नवंबर) को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 159 अंक की तेजी के साथ 65,101 पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 43 अंक की तेजी रही, यह 19,449 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और सिर्फ 2 में गिरावट देखने को मिल रही है।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी
चीन के कमजोर आर्थिक आकंड़ों से क्रूड में गिरावट देखने को मिल रही है। क्रूड 4 महीनों के निचले स्तरों पर पहुंच गया है। ब्रेंट का भाव 82 डॉलर के नीचे फिसला है जबकि WTI का भाव 77 डॉलर के नीचे फिसला है। बता दें कि अमेरिका में इन्वेंटरी बढ़ने से कच्चे तेल के भाव गिरे है। चीन के कमजोर आंकड़ों ने दबाव बनाया है। वहीं चीन का एक्सपोर्ट 6 महीनों से गिर रहा है । बाजार को चीन में मांग गिरने की आशंका है।

प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज के IPO में पैसा लगाने का आखिरी मौका
प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO में पैसा लगाने का आज आखिरी मौका है। ये IPO 6 से 8 नवंबर तक रिटेल निवेशकों के लिए खुला है। 17 नवंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

इसके IPO का प्राइस बैंड ₹752-₹792 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 18 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹792 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,256 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं इसके IPO के लिए रिटेल निवेशक मैक्सिमम 14 लॉट यानी 252 शेयरों के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹199,584 खर्च करने होंगे।

कल बाजार में हुआ फ्लैट कारोबार
इससे पहले कल यानी मंगलवार (7 नवंबर) को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला था। सेंसेक्स 16 अंक की गिरावट के साथ 64,942 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 5 अंक की गिरावट देखने को मिली, यह 19,406 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली थी।

Source: ln.run/HQ0ks

Leave a Reply