शेयर बाजार में आज यानी 21 मार्च को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 405 अंक की तेजी के साथ 72,507 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी में भी 150 अंक की बढ़त रही, ये 21,989 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और सिर्फ 1 में गिरावट देखने को मिल रही है।
पेटीएम के शेयर में 4% की तेजी
पेटीएम के शेयर में आज 3.97% की तेजी देखने को मिल रही है। इस कारोबारी हफ्ते में अब तक इसमें करीब 15% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है। यस सिक्योरिटीज ने आज बाजार में लिस्टिंग के बाद से पहली बार पेटीएम को 505 रुपए का लक्ष्य मूल्य देते हुए अपग्रेड किया है और ‘buy’रेटिंग दी है।
कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 20 मार्च को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 89 अंक की तेजी के साथ 72,101 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 21 अंक की बढ़त रही, ये 21,839 के स्तर पर बंद हुआ था।
Source: ln.run/YU9Mq