फिल्म ‘दोनों’ की स्क्रीनिंग में सलमान और आमिर दोनों ही नजर आए। सलमान स्टेज पर मीडिया के सामने फोटो खिंचवा रहे थे। इस दौरान आमिर खान उनके पास आते हैं और दोनों एक दूसरे से गले मिलते हैं। फिल्म स्क्रीनिंग के मौके पर जैकी श्रॉफ भी दिखाई दिए। जैकी दादा नेहरू टोपी पहने नए अंदाज में नजर आए।
फिल्म ‘दोनों’ राजश्री प्रोडक्शन से बनाई गई है। सलमान और इस प्रोडक्शन का बहुत पुराना रिश्ता है। इनके द्वारा बनाई गई फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ ‘मैंने प्यार किया’ जैसी फैमिली ड्रामा फिल्मों में सलमान ने प्रेम का किरदार निभाया है।
फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या की बनाई फिल्मों में ज्यादातर मेल लीड किरदारों का नाम प्रेम होता था। अब उनके बेटे अवनीश फैमिली ड्रामा वाली फिल्में बनाकर अपनी लीगेसी को आगे बढ़ा रहे हैं।
Source: ln.run/6A-81