2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। इसे लेकर पूरे देश में क्रिकेट फीवर खुमार पर है। इसी बीच ‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट्स ने भी टीम इंडिया के लिए चीयर किया।
शो के नए प्रोमो में सलमान खान घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए।
सलमान ने कंटेस्टेंट्स के साथ घर के अंदर क्रिकेट खेला।
BB16 के विनर एमसी स्टैन भी शो पर आए
वीकेंड का वार के इस प्रोमों में फिल्म ‘फर्रे’ की स्टार कास्ट ने शो पर सलमान को जॉइन किया। रैपर और बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन भी स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आए। इन सबके बीच सलमान खान ने भी घर वालों के साथ घर के अंदर ही क्रिकेट खेला।
रविवार, 19 नवंबर को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
पिछले सीजन के विनर MC स्टैन भी वीकेंड का वार एपिसोड में पहुंचे।
कई कंटेस्टेंट्स मुझे गलत समझते हैं: सलमान
इससे पहले फ्राइडे को टेलीकास्ट हुए वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स पर बुरी तरह नाराजगी जाहिर की थी।
उन्होंने कहा था, ‘ऐसे बहुत सारे लोग हैं इस घर में जो मुझे गलत समझते हैं। समझते रहिए.. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और मैं किसी चीज की सफाई देता भी नहीं हूं।’
इस बार सलमान शो को सिर्फ दो ही दिन शुक्रवार और शनिवार होस्ट कर रहे हैं। वहीं रविवार को उनके भाई सोहेल और अरबाज खान कंटेस्टेंट्स को रोस्ट करते नजर आते हैं।
Source: ln.run/Ut253