एशियन गेम्स में बुधवार को नेपाल ने मंगोलिया को 273 रनों से हराकर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 314 बनाए। जवाब में मंगोलिया 13.1 ओवर में 41 रन पर ऑलआउट हो गई।
नेपाल की टीम और खिलाड़ियों ने 6 रिकॉर्ड तोड़े, सबसे ज्यादा 26 छक्के लगाए:
- 300+ रन बनाने वाली पहली टीम
- 314/3 हाइएस्ट टीम स्कोर
- 34 गेंदों पर कुशल मल्ला ने सबसे तेज T20I शतक लगाया
- 9 गेंदों पर दीपेंद्र सिंह ने सबसे तेज T20I अर्धशतक लगाया
- 26 छक्के लगे एक इनिंग में
- 273 रन की टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत
दीपेंद्र सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाई
नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज हाफ सेंचुरी जमाने का भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दीपेंद्र ने चीन के हुआंगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स मेंस क्रिकेट में मंगोलिया के खिलाफ महज 9 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया।
उन्होंने अपनी पारी में कुल 10 गेंदों खेलीं और 8 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। युवराज ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर हाफ सेंचुरी जमाई थी। युवराज ने उसी मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगतार 6 छक्के भी जड़े थी।
कुशल मल्ला ने सबसे तेज सेंचुरी लगाई
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कुशल मल्ला ने सिर्फ 34 गेंद पर ही शतक जड़ दिय। ये टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी है।
इससे पहले ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से डेविड मिलर और रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज था। दोनों ही बल्लेबाजों ने 35 गेंदों पर T20I में शतक लगाने का कारनामा किया था।
मल्ला ने 50 बॉल पर 8 चौके, 12 छक्के की मदद से 137 रन की पारी खेली।
नेपाल ने सबसे बड़ा टीम स्कोर भी बनाया
नेपाल ने इस मैच में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़े टीम स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। नेपाल की टीम ने मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 314 रन बनाए। पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था। अफगान टीम ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे।
नेपाल की टीम ने मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 314 रन बनाए।
मेंस में 18 टीमें हिस्सा ले रहीं
क्रिकेट के सभी मैच झीजांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड के मैदान पर खेले जाएंगे। मेंस में 18 टीमें पार्टिसिपेट कर रही हैं। टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है।
एक जून 2023 तक ICC रैंकिंग में एशिया की टॉप-4 नंबर पर रहीं टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री मिलेगी। इसी डेडलाइन के हिसाब से बाकी टीमों की रैंकिंग और मैच भी तय होंगे।
होंगझू में झीजांग यूनिवर्सिटी के इस ग्राउंड पर एशियन गेम्स क्रिकेट के सभी मैच होंगे।
Source: ln.run/_aP4-