वैसे तो सिनेमाघरों में साल 1970 में कई सारी अच्छी फिल्में रिलीज हुई थीं, लेकिन उनमें से कुछ फिल्में ऐसी थीं, जिन्हें आज भी याद किया जाता है. आज हम आपके साल 1970 की उन 5 फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो उस साल की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी और देखते ही देखते बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता देवानंद सारे एक्टर पर भारी पड़ गए थे।
साल 1970 में राजेश खन्ना, मनोज कुमार, दिलीप कुमार और धर्मेंद्र जैसे एक्टर पर देवानंद अकेले भारी पड़ गए थे. उनकी फिल्म ने साल 1970 में बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था, और जमकर कमाई भी की थी. वहीं, दिलीप कुमार की फिल्म ‘गोपी’ तो 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट से भी गायब रही थी. आज हम आपको साल 1970 की उन टॉप-5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कमाई के मामले में सबसे आगे निकल गई थी. तो चलिए, आप उन फिल्मों के बारे में विस्तार से बताते हैं।