शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (9 नवंबर) को मामूली तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 50 अंक की तेजी के साथ 65,025 पर खुला है। वहीं निफ्टी में भी 14 अंक की तेजी रही, यह 19,457 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिल रही है।
आज अडाणी पोर्ट्स सहित कई कंपनियों के नतीजे
आज कई कंपनियां वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जारी करेंगी। इन कंपनियों में अडाणी पोर्ट्स, ऑरोबिंदो फार्मा, बॉश, एबीबी इंडिया, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेस, अबॉट इंडिया, आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल, अशोक लेलैंड, लेमन ट्री होटल्स, पेज इंडस्ट्री ज, रेल विकास निगम, सुला वाइनयार्ड, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और टोरेंट पावर शामिल हैं।
ASK ऑटोमोटिव लिमिटेड के IPO में निवेश का आखिरी मौका
ASK ऑटोमोटिव लिमिटेड में आज निवेश करने का आखिरी मौका है। ये IPO 7 नवंबर को खुला था। कंपनी इस IPO के जरिए ₹834 रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 29,571,390 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। 20 नवंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
कल शेयर बाजार में रही थी मामूली तेजी
इससे पहले कल यानी बुधवार (8 नवंबर) को शेयर बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 33 अंक की तेजी के साथ 64,975 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 36 अंक की तेजी रही, यह 19,443 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट देखने को मिली थी।
Source: ln.run/J7w8c