5 दिन में 481 करोड़ हुआ एनिमल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन:मंगलवार को देशभर में कमाए 38 करोड़, सैम बहादुर का टोटल कलेक्शन 32 करोड़

Animal

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार को 38.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 283.74 करोड़ रुपए हो गया है।

वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में यह फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब पहुंच चुकी है। ग्लोबली इसने 5 दिनों में 481 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

एनिमल

फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 481 करोड़ रुपए हो चुका है।

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक मंगलवार को फिल्म के हिंदी वर्जन की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 42.51% रही। उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार को एनिमल डोमेस्टिक कलेक्शन के मामले में 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

एनिमल
एनिमल

ट्रेड एनालिस्ट ने भी फिल्म का कलेक्शन अपडेट दिया है।

सैम ने मंगलवार को कमाए 3.50 करोड़
दूसरी तरफ एनिमल के साथ रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर का कलेक्शन थोड़ा फीका रहा। सोमवार के बाद फिल्म ने मंगलवार को भी 3.50 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया।

फिल्म की कमाई में रविवार को भारी इजाफा देखने को मिला था और इसका बड़ा कारण यह भी है कि फिल्म फैमिली ऑडियंस को ही पसंद आ रही हैं। ऐसे में वर्क डेज पर इसका कलेक्शन फिर से गिर गया।

Source: ln.run/6AY-R

Leave a Reply