वनडे वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मुकाबले शुक्रवार से शुरू हो रहे हैं। आज पहले दिन तीन मैच खेले जाएंगे। इनमें न्यूजीलैंड का पाकिस्तान से, बांग्लादेश का श्रीलंका से और अफगानिस्तान का साउथ अफ्रीका से सामना होगा। ये मैच तीन अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे।
1. न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (उप्पल) में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 2:00 बजे से होगी। टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा। इस मैच में दर्शकों की एंट्री नहीं होगी। स्थानीय प्रशासन ने दर्शकों के साथ मैच को सिक्योरिटी देने में अक्षमता जताई थी।
केन विलियमसन चोट से वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनके आज का वॉर्म-अप मैच खेलने की संभावना कम है। अगर विलियमसन नहीं खेले तो उनकी जगह टॉम लैथम टीम की कप्तानी करेंगे।
हेड-टु-हेड
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक 115 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। न्यूजीलैंड ने 51 और पाकिस्तान ने 60 मैचों में जीत हासिल की है। 3 मैच नो रिजल्ट और एक टाई रहा है। हालांकि, वॉर्म अप मैच की गिनती रिकॉर्ड बुक में नहीं होती लिहाजा इस मैच में कोई भी हेड टु हेड रिकॉर्ड नहीं बदलेगा।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ मोहम्मद वसीम जूनियर और हसन अली।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चापमन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप कप्तान, विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और विल यंग।
2. बांग्लादेश vs श्रीलंका
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 2:00 बजे से होगी। टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा।
हेड-टु-हेड
बांलादेश और श्रीलंका के बीच अब तक 53 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। श्रीलंका ने 42 और बांग्लादेश ने 9 मैचों में जीत हासिल की है। 2 मैच नो रिजल्ट रहे हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुषन हेमंथ, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेल्लालागे, कसुन रजिथा, मथीश पथिराना, लाहिरु कुमारा और दिलशान मदुशंका।
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शांतो (उपकप्तान), लिट्टन दास, तंजिद हसन तमीम, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब।
3. अफगानिस्तान vs साउथ अफ्रीका
अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 2:00 बजे से होगी। टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा अपनी टीम के दोनों वॉर्म-अप मैच नहीं खेलेंगे। बावुमा पारिवारिक कारणों की वजह से घर लौट गए हैं। बावुमा के गैरमौजूदगी में टीम का नेतृत्व ऐडन मार्करम करेंगे।
हेड-टु-हेड
अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक एक वनडे मुकाबला खेला गया है। इसमें साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से जीत मिली थी। ये मैच वनडे वर्ल्ड कप 2019 में हुआ था।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए दोनों टीमों का स्कॉड
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, इकराम अलीखिल, नजीबुल्लाह जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, रियाज हसन, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, रहमत शाह, राशिद खान, अब्दुल रहमान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और नूर अहमद।
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, रासी वान डर डसन, मार्को यानसन, एंडिले फेलुक्वायो, जेराल्ड कूट्जी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, लिजाड विलियम्स और टेम्बा बावुमा।
सभी 15 खिलाड़ी खेल सकते हैं वॉर्म-अप मैच
वॉर्म-अप मैच में कप्तान को प्लेइंग-11 नहीं बतानी पड़ती क्योंकि इसमें टीम स्क्वॉड के सभी 15 खिलाड़ी मैच खेल सकते हैं। मैच में इन 15 खिलाड़ियों को रोटेट किया जा सकता है। हालांकि फिल्ड पर केवल 11 खिलाड़ी ही मौजूद रह सकते हैं। वहीं बैटिंग करने वाली टीम का 10वां विकेट गिरते ही पारी समाप्त हो जाती है।
वॉर्म-अप मैच में खेल के बीच में बैटर इनिंग से रिटायर हो सकता हैं लेकिन एक बार रिटायर होने के बाद दोबारा बैटिंग करने नहीं आ सकता है। बाकी नियम इंटरनेशनल मैच की तरह ही होते हैं। इसे ICC के ऑफिशियल मैच का दर्जा नहीं दिया जाता है।
Source: ln.run/VLSSi