ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने मंगलवार (27 जून) को कहा कि पिछले 9 साल में भारत के रोड नेटवर्क में 59% की ग्रोथ हुई है। रोड नेटवर्क के मामले में भारत अब दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा देश भी बन गया है।
भारत का रोड नेटवर्क अब 1,45,240 km का हुआ
यूनियन मिनिस्टर नितिन गडकरी ने बताया कि भारत का रोड नेटवर्क अब 1,45,240 km का हो गया है, जो 2013-14 में 91,287km का था। रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने यह बातें दिल्ली में ‘सरकार की 9 साल की उपलब्धियां’ विषय पर एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के दौरान कही हैं।
भारत का रोड नेटवर्क अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंचा।
पिछले 9 सालों में भारत ने रोड सेक्टर में 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए
नितिन गडकरी ने कहा कि पिछले 9 सालों में भारत ने रोड सेक्टर में 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने कहा, ‘आज भारत का रोड नेटवर्क अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। मंत्री ने आगे बताया कि टोल से रेवेन्यू अब बढ़कर 41,342 करोड़ रुपए हो गया है, जो 2013-14 में 4,770 करोड़ रुपए था।
2030 तक टोल से रेवेन्यू 1.3 लाख करोड़ रुपए तक का हो जाएगा
गडकरी ने कहा, ‘सरकार का टारगेट 2030 तक टोल रेवेन्यू को 1.3 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ाना है। फास्टैग के यूज से टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम को 47 सेकंड तक कम करने में मदद मिली है। उन्होंने बताया कि सरकार इसे 30 सेकंड से भी कम करने के लिए कई उपाय कर रही है।
Source: ln.run/pXF8E