गदर 2 को लेकर नर्वस हैं सनी देओल:बोले- बॉलीवुड ने गदर को बायकॉट किया, फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर तक मिलना मुश्किल था

गदर 2 को लेकर नर्वस हैं सनी देओल:बोले- बॉलीवुड ने गदर को बायकॉट किया, फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर तक मिलना मुश्किल था

गदर: एक प्रेम कथा की रिलीज के 22 साल बाद एक्टर सनी देओल एक बार फिर 11 अगस्त को तारा सिंह बनकर थिएटर्स में वापसी करने जा रहे हैं। ऐसे में इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं। बीते दिनों सनी कपिल शर्मा के शो में बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर ने गदर: एक प्रेम कथा को लेकर दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्होंने ने यह भी कहा कि वो गदर 2 को लेकर काफी नर्वस और एसाइटेड फील कर रहे हैं। 22 साल पुरानी फिल्म को याद करते हुए सनी ने बताया कि जब गदर रिलीज हुई थी तो उस वक्त पूरा बॉलीवुड इस फिल्म के खिलाफ था।

गदर रिलीज हुई थी तो इंडस्ट्री ने इसे रिजेक्ट कर दिया था- सनी देओल
दरअसल शो के दौरान कपिल शर्मा ने सनी देओल से सवाल पूछा कि वह फिल्म की रिलीज से पहले कैसा महसूस कर रहे हैं? इसपर सनी ने कहा- एक्साइटेड भी हूं और नर्वस भी। जब गदर रिलीज हुई थी तो इंडस्ट्री ने इसे रिजेक्ट कर दिया था।’
सनी ने आगे कहा- ‘लेकिन ऑडियंस ने फिल्म को खूब प्यार दिया। फिल्म हिट हुई और इसके बाद सब कुछ बदल गया। सनी की यह बात सुनकर अर्चना शॉक हो गईं…वहीं शो बैठी ऑडियंस ने एक्टर को चीयरअप किया।’

लोगों के दी थी फिल्म डब करवाने की सलाह- सनी
गदर सनी के करियर की अहम फिल्मों में से एक हैं। गदर 2 की रिलीज से पहले मेकर्स ने 15 जून को गदर 1 को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया। सनी देओल भी फिल्म के प्रीमियर पर पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर ने बताया था कि जब गदर रिलीज हुई थी, तो उस वक्त पूरी इंडस्ट्री उनके खिलाफ थी। कई लोगों ने सनी को सलाह भी दी थी कि वो इस फिल्म के डायलॉग डब करवा लें।

फिल्म को नहीं मिल रहे थे डिस्ट्रीब्यूटर- सनी
इस बात को याद करते हुए उन्होंने कहा था- ‘जब गदर रिलीज हुई थी हमें यह बिल्कुल भी पता नहीं था कि फिल्म वाकई गदर मचाएगी। लोग इसे पंजाबी फिल्म कहते थे…कई लोगों ने इसे हिंदी में डब करने की सलाह दी।’
सनी ने इंटरव्यू में बताया था कि गदर को डिस्ट्रीब्यूटर्स भी नहीं मिल रहे थे। उन्होंने कहा- ‘कई डिस्ट्रीब्यूटर्स ने तो मुझे यह भी कह दिया कि मैं तो यह फिल्म नहीं खरीदूंगा। इस वजह से हमें फिल्म की रिलीज के दौरान कई परेशानियां झेलनी पड़ी थीं। सनी आगे बोले- इस फिल्म को जनता ने इतना प्यार दिया कि सबका मुंह बंद हो गया। फिल्म के बेहतरीन रिस्पॉन्स ने ही हमें हिम्मत दी कि हम इसका दूसरा पार्ट बनाएं।

Source: ln.run/SNRBA

Leave a Reply