शेयर बाजार सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा की गिरावट:ये 65,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 150 अंक से ज्यादा टूटा

share bazar

शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (19 अक्टूबर) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा फिसलकर 65,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 150 अंक से ज्यादा की गिरावट है, यह 19,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट और सिर्फ 3 में तेजी देखने को मिल रही है।आज बैंकिंग और IT सहित सभी सेक्टरों में दबाव बना हुआ है। मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 1.54% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

आज के बाजार से जुड़ी 5 बड़ी बातें:

1. हिंदुस्तान यूनिलिवर, आईटीसी और नेस्ले का रिजल्ट
FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलिवर, आईटीसी और नेस्ले आज गुरुवार (19 अक्टूबर) को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित करेगी। इसके अलावा पीवीआर-आईनॉक्स, हैवल्स इंडिया, मेट्रो ब्रांड, वोल्टास, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कॉफी, टाटा कम्युनिकेशन समेत कुल 29 कंपनियों के रिजल्ट जारी किए जाएंगे।

2. IRM एनर्जी के IPO सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन
गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी IRM एनर्जी लिमिटेड के IPO सब्सक्रिप्शन का आज दूसरा दिन है। IPO के जरिए कंपनी 545.40 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 20 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। 31 अक्टूबर को BSE और NSE पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। IPO का प्राइज बैंड ₹480-₹505 प्रति शेयर है।

3. तेज गिरावट के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार
अमेरिकी शेयर बुधवार को तेज गिरावट के साथ बंद हुए। डॉओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 332 अंक या 0.98% गिरकर 33,665 पर, एसएंडपी 500 58 अंक या 1.34% गिरकर 4,314 पर और नैस्डैक कंपोजिट 219 अंक या 1.62% गिरकर 13,314.30 पर आ गया।

4. एफआईआई और डीआईआई डेटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डेटा से पता चलता है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 18 अक्टूबर को 1,831.84 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,469.50 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

5. NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
NSE ने 19 अक्टूबर के लिए अपनी F&O बैन लिस्ट में बलरामपुर चीनी मिल्स, डेल्टा कॉर्प, जीएनएफसी, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, एमसीएक्स इंडिया और सेल को बरकरार रखा है। बीएचईएल को हटा दिया है।

कल भी मार्केट में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी बुधवार (18 अक्टूबर) को भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 551 अंक की गिरावट के साथ 65,877 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 140 अंक की गिरावट रही थी, यह 19,671 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और 4 में तेजी देखने को मिली थी।

Source: ln.run/mDOLF

Leave a Reply