शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (2 नवंबर) को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 64,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 150 अंक से ज्यादा की तेजी है, यह 19,160 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और सिर्फ 1 में गिरावट देखने को मिल रही है।
अडाणी एंटरप्राइजेज और टाटा मोटर्स के तिमाही नतीजे आज
आज अडाणी एंटरप्राइजेज और टाटा मोटर्स के सितंबर तिमाही के नतीजे जारी होने वाले हैं। इसके अलावा बर्जर पेंट्स, डाबर, अडाणी पावर, IRF और गोदरेज प्रॉपर्टीज सहित कई अन्य कंपनियों के वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे आने वाले हैं।
आज बंद होगा होनासा कंज्यूमर लिमिटेड IPO
होनासा कंज्यूमर लिमिटेड का IPO में पैस लगाने का आज आखिरी मौका है। ये कंपनी मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी है, जो बेबी प्रोडक्ट बनाती है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 31 अक्टूबर को खुला था जो आज यानी, 2 नवंबर को बंद होगा। 10 नवंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
होनासा कंज्यूमर लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹1,701 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹365 करोड़ के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। बाकी कंपनी के मौजूदा निवेशक और कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपने शेयर बेचेंगे।
कल बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी बुधवार (1 नवंबर) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 283 अंक फिसलकर 63,591 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 90 अंक की गिरावट रही, यह 18,989 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी देखने को मिली थी।
Source: ln.run/x0V8d