यशराज फिल्म्स ने 27 सितंबर को टाइगर का मैसेज जारी किया। इसे काफी पसंद किया गया। टाइगर ने बताया कि वो देशभक्त है, लेकिन उसे गद्दार साबित किया जा रहा है। फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा लोगों का प्यार देख रोमांचित हैं।
मनीष ने कहा, ‘पिछले एक दशक में टाइगर का किरदार सबसे लोकप्रिय बन गया है। टाइगर की कहानी को आगे बढ़ाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं टाइगर को लोगों के सामने ऐसे दिखाना चाहता था, जैसे मैंने खुद उसे एक सिनेमा लवर की तरह देखा था। मैं इसे लार्जर देन लाइफ बनाना चाहता था।’
इस बार आत्म सम्मान की जंग लड़ेगा टाइगर
27 सितंबर को रिलीज हुए टाइगर के मैसेज में बताया कि सलमान खान यानी रॉ का एजेंट टाइगर खतरे में है। उसके ऊपर देशद्रोह का आरोप लगा है। वो इन आरोपों को खत्म करना चाहता है। अपने आप को निर्दोष साबित करने के लिए वो एक जानलेवा मिशन पर निकलता है। टाइगर अपने देश, अपने परिवार के लिए अपने नाम पर लगे धब्बे को हटाना चाहता है।
इस संबंध में बात करते हुए मनीष कहते हैं, ‘इस बार, यह केवल भारत को बचाने के बारे में नहीं है, बल्कि अपने और अपने परिवार के लिए खड़े होने के बारे में है। भारत का नंबर एक एजेंट इस बार भारत का दुश्मन नंबर एक है और मुझे लगता है कि लोगों को इस एक्शन एंटरटेनर को देखने में मजा आएगा।’
फिल्म का फेमस डायलॉग आदित्य चोपड़ा ने लिखा
टाइगर का मैसेज के अंत में सलमान को यह कहते हुए दिखाया गया है कि ‘जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं।’ मनीष ने खुलासा किया कि इसकी संकल्पना आदित्य चोपड़ा द्वारा की गई थी और उन्होंने ही यह डायलॉग लिखा था। यह उनका मास्टरस्ट्रोक है।
बाए फ्रेम में टाइगर-3 के डायरेक्टर मनीष शर्मा हैं।
यशराज स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है टाइगर-3
यह YRF यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। सलमान खान इस फ्रेंचाइजी के पहले एक्टर हैं। आज ये फ्रेंचाइजी इतनी बड़ी हो गई है, उसके पीछे कहीं न कहीं सलमान खान का बड़ा रोल है। जाहिर है कि 2012 में रिलीज हुई फिल्म एक था टाइगर के साथ इस स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत हुई थी।
Source: ln.run/St6M9