सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। गुरुवार को पूरे साउथ में ‘जेलर’ की रिलीज का जबरदस्त जश्न मनाया गया। अपने फेवरेट स्टार की मूवी देखने लिए फैंस बेकाबू हो गए हैं। सुबह से ही प्रशंसकों की भारी- भीड़ थिएटर्स के बाहर नजर आ रही है।
सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के कई वीडियो और फोटोज सामने आए हैं, जिसमें एक बार फिर रजनीकांत की दीवानगी लोगों के बीच देखने को मिल रही है। भीड़ ने ढोल- नगाड़े पर डांस किया तो कहीं लोगों ने रजनीकांत के पोस्टर पर दूध चढ़ाया।
देखें फैंस ने कैसे मनाया जश्न…
बेंगलुरु में फिल्म की रिलीज का जश्न मनाते हुए लोग पटाखे जलाते दिखे।
चेन्नई में थिएटर के बाहर लोगों ने ढोल-नगाड़े के साथ किया डांस।
चेन्नई में फिल्म देखने उमड़ी भीड़।
चेन्नई में फिल्म के पोस्टर की पूजा करने जा रहे लोग
साउथ के फेमस फिल्म क्रिटिक और इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने जेलर को 4/5 रेटिंग दी है।
जेलर देखने के लिए जापान से चेन्नई पहुंचा एक कपल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कपल ओसाका से चेन्नई रजनीकांत की फिल्म जेलर को देखने के लिए पहुंचा है। इस दौरान दोनों ने रजनीकांत की फोटो वाली टी-शर्ट भी पहन रखी है।
प्री रिलीज में फिल्म ने कमाए 122 करोड़ रुपए
जेलर फिल्म रिलीज के पहले ही रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 122 करोड़ रुपए की कमाई की है। जेलर का कुल बजट 240 करोड़ रुपए है, मतलब फिल्म की लगभग आधी कमाई रिलीज से पहले ही हो चुकी थी। आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में फिल्म की प्री रिलीज कमाई ₹12 करोड़ की है। वहीं इंडिया ही नहीं बल्कि जेलर का क्रेज विदेशों में भी देखा गया है। भारत के अलावा, विदेशों से फिल्म की प्री बुकिंग से 30 करोड़ रुपए कमाए है। इतना ही साउथ में तो फिल्म देखने के लिए कई कंपनियों ने अपने स्टाफ को छुट्टी दे दी है।
Source: ln.run/u5TwH