वनप्लस का नॉर्ड समर लॉन्च इवेंट बुधवार (5 जुलाई) को हुआ। इसमें कपनी ने दो स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 3, वनप्लस नॉर्ड CE 3 और एक ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स ‘नॉर्ड बड्स 2R’ को लॉन्च किया है।
कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड 3 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 33,999 रुपए और 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपए है।
वहीं, वनप्लस नॉर्ड CE 3 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 26,999 और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 28,999 रखी है। जबकि नॉर्ड बड्स 2R की कीमत 2,199 रुपए रखी गई है।
वनप्लस नॉर्ड 3 और नॉर्ड CE 3 : स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड 3 में 6.70 इंच और नॉर्ड CE 3 में 6.74 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया है। दोनों फोन के डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए कंपनी नॉर्ड 3 में मीडियाटेक डायमेनसिटी 9000 प्रोसेसर और नॉर्ड CE 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर दिया गया है। दोनों फोन में आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 13.1 मिलेगा।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में 50 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। दोनों फोन के प्रायमरी कैमरे में सोनी का IMX890 सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए कंपनी दोनों फोन में 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 5000 mAh की बैटरी दी गई है।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, 3G, 2G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS, NFC के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C दिया गया है।
वनप्लस नॉर्ड 3 और नॉर्ड CE 3: अवेलेबिलिटी
वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन 15 जुलाई से अवेलेबल हो जाएगा। बायर्स इस स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कामर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकेंगे। वहीं, वनप्लस नॉर्ड CE 3 अगस्त में कस्टमर्स के लिए अवेलेबल होगा।
नॉर्ड बड्स 2R
नॉर्ड बड्स 2R में 12.4mm के एक्ट्रा लॉर्ज टाइटेनियम-कोटेड डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि दोनों ईयरबड्स में 8 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा। वहीं, केस के साथ 38 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा।
कनेक्टविटी के लिए नॉर्ड बड्स 2R में ब्लूटूथ 5.3 + 94ms अल्ट्रा लो लेटेंसी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 45dB तक का नॉइज कैंसलेशन और फास्ट पेयरिंग फीचर दिया गया है। लॉन्च के साथ ही ‘नॉर्ड बड्स 2R’ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अवेलेबल हो गया है।
Source: ln.run/POuWu