शेयर बाजार में सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की तेजी:ये 66,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा, निफ्टी में भी 120 अंक से ज्यादा की बढ़त

Share Bazar

शेयर बाजार में आज यानी, बुधवार (11 अक्टूबर) को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 66,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 120 अंक से ज्यादा की तेजी है, यह 19,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में ये 28 में तेजी और सिर्फ 2 में गिरावट देखने को मिल रही है।

कच्चा तेल और सोना-चांदी के दामों में कमजोरी
कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 88 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है, WTI क्रूड भी 86.20 डॉलर प्रति बैरल के पास कारोबार कर रहा है। सोने की कीमतों में हल्की सी नरमी है, लेकिन ये 1875 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द ही ट्रेड करता हुआ दिख रहा है, चांदी के भाव भी 22 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर बने हुए हैं।

एशियाई बाजारों में दिख रही मजबूती
GIFT निफ्टी 40 अंकों की मजबूती के साथ 19780 के ऊपर टिका हुआ है, बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई बढ़त के साथ खुला है, फिलहाल ये 170 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट 0.50% मजबूत है। हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 1.50% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। कोरिया का बाजार कोस्पी भी 2.50% ऊपर है। इससे पहले मंगलवार को यूरोप के बाजार करीब 2% की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी मंगलवार (10 अक्टूबर) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 566 अंक की तेजी के साथ 66,079 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 177 अंक की तेजी रही, यह 19,689 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और सिर्फ 3 में गिरावट देखने को मिली थी।

Source: ln.run/vP4kq

Leave a Reply