सलमान खान – गद्दार हैं या देशभक्त:कहा- टाइगर है दुश्मन नंबर 1, एक्शन-ड्रामा से भरपूर होगी फिल्म ‘टाइगर-3’
सलमान खान और कटरीना कैफ ने सुबह अपने सोशल मीडिया पर ‘टाइगर 3’ का टीजर आउट किया है। टीजर में सलमान खान उर्फ अविनाश सिंह राठौड़ खुद को गद्दार कहते नजर आ रहे हैं। उन्होंने 20 सालों तक, एक रॉ एजेंट के किरदार में देश की हिफाजत की। बदले में कुछ नहीं मांगा, लेकिन अब…