जम्मू में पहली बार भारतीय वायुसेना का एयर शो कल:सूर्य किरण टीम हॉक MK-132 के साथ बनाएगी फॉर्मेशन; आकाशगंगा स्काई डाइविंग टीम स्टंट करेगी
जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में पहली बार भारतीय वायुसेना (IAF) का एयर शो होने वाला है। यह शो 22 सितंबर को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चलेगा। इस दौरान लोगों के लिए एयर अवेयरनेस इवेंट भी होगा। जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय के 76 साल पूरे होने और जम्मू वायु सेना स्टेशन की डायमंड…