ऑनलाइन गेमिंग पर 28% GST वसूलेगी सरकार:गेम में अगर ₹100 जीते तो मिलेंगे सिर्फ ₹64.8, पहले ₹90 मिलते थे
सरकार ने गैंबलिंग की तरह ऑनलाइन गेमिंग पर भी समान GST वसूलने का फैसला किया है। हालांकि, टैक्स वसूलने के लिए राज्यों को अपने कानून में भी बदलाव करना होगा। जो लोग गेमिंग से पैसा कमाते हैं, उन्हें ज्यादा जीएसटी चुकाना होगा। गेमिंग और गैंबलिंग के बारे में जीएसटी एक्सपर्ट मुकुल शर्मा बता रहे हैं….