गदर-2 के बाद सनी देओल की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल (बॉर्डर-2) आने की संभावना है। बॉर्डर के डायरेक्टर जेपी दत्ता, उनकी बेटी निधि दत्ता और सनी देओल इसके लिए सोच-विचार कर रहे हैं। कहानी की बैकग्राउंड 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित होगी।
फिल्म से जुड़ी टीम पिछले दो-तीन साल से प्लानिंग कर रही थी। फिल्म में पुराने एक्टर्स को नहीं लिया जाएगा। पहले पार्ट से सनी देओल इकलौते एक्टर होंगे जो बॉर्डर-2 में नजर आएंगे।
फ्रेश कहानी के साथ आगे बढ़ेगी फिल्म
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदी फिल्म के इतिहास की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बॉर्डर-2 का सीक्वल बनने जा रहा है। बॉर्डर एक ऐसी फिल्म थी, जिसका दूसरा पार्ट बनना चाहिए था।
प्रोडक्शन से जुड़ी टीम पिछले 2 से 3 साल से फिल्म का सीक्वल बनाने पर चर्चा कर रही थी। अब जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हो सकती है। फिल्म में भारत-पाक के बीच वॉर की एक ऐसी कहानी दिखाई जाएगी, जो शायद इससे पहले बड़े पर्दे पर नहीं दिखाई गई है।
बॉर्डर एक ऐसी फिल्म है, जिसे दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी फिल्म ‘बॉर्डर’ 13 जून, 1997 को रिलीज हुई थी।
पहले पार्ट से सिर्फ सनी देओल होंगे
सोर्सेज ने आगे बताया- बॉर्डर-2 में भारी-भरकम एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। फिल्म में इस जेनरेशन के एक्टर्स होंगे। पुरानी वाली फिल्म से एक भी एक्टर्स नहीं होंगे। हालांकि सनी देओल फिल्म के साथ जरूर जुड़ेंगे।
फिल्म से जुड़ी और भी जानकारियां जल्द सामने आएंगी। जेपी दत्ता और निधि दत्ता फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे। वे अभी इंडस्ट्री के टॉप स्टूडियो के साथ बातचीत कर रहे हैं। जल्द कोलैबरेशन होने के चांसेज हैं।
ऑडियंस ने आइकॉनिक फिल्मों के सीक्वल को तहे दिल से स्वीकार किया
गदर के सीक्वल ने इतिहास रचा है। फिल्म ने सिर्फ 8 दिनों के अंदर 300 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। दर्शकों ने गदर-2 को भी वही प्यार दिया जो 2001 में रिलीज पहले पार्ट को दिया था।
सनी देओल के सितारे बुलंदियों पर हैं। ऐसे में बॉर्डर-2 भी काफी कुछ चमत्कार कर सकती है। यह तो कन्फर्म है कि लोग आइकॉनिक फिल्मों के सीक्वल को तहे दिल से स्वीकार कर रहे हैं। अगर कहानी में पहले जितना दम होगा तो फिल्म जरूर कमाल दिखा सकती है।
Source: ln.run/Vteh3