आज ऐश्वर्या राय का 50वां बर्थ डे है। बॉलीवुड में करीब ढाई दशक पूरे कर चुकीं ऐश ना सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं, बल्कि अपने डांस और एक्टिंग से भी इन्होंने लाखों फैन बनाए हैं। सिर्फ हिंदी नहीं, ऐश्वर्या ने तमिल, तेलुगु, बंगाली और हॉलीवुड फिल्मों में भी काफी नाम कमाया है।
हालांकि शादी के बाद करियर में काफी गिरावट देखी गई। पिछले एक से डेढ़ दशक में इनकी सिर्फ 4 फिल्में ही हिट रही हैं। अभी कोई अपकमिंग प्रोजेक्ट भी नहीं है।
इसके बावजूद ऐश्वर्या का रुतबा इंडस्ट्री में कम नहीं हुआ है। वो आज भी बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं। ₹828 करोड़ की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर हैं। प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेसेस आज भी इनसे पीछे हैं।
फिल्में भले ही फ्लॉप हुई हों, लेकिन वो आज भी एक फिल्म के लिए ₹12 करोड़ चार्ज करती हैं। उनके कार कलेक्शन में ही कोई 15 करोड़ की गाड़ियां हैं।
आज ऐश्वर्या के जन्मदिन पर जानिए उनकी जिंदगी के कुछ दिलचस्प किस्से……
9वीं क्लास से शुरू कर दी थी मॉडलिंग
ऐश्वर्या की खूबसूरती बचपन से ही सबका ध्यान खींचती थी। किस्सा तब का है जब उनकी इंग्लिश प्रोफेसर एक मैगजीन में फोटो जर्नलिस्ट के तौर पर काम करती थीं। उन्हें एक प्रोजेक्ट के लिए मॉडल की जरूरत थी, चूंकि प्रोजेक्ट की डेडलाइन नजदीक थी तो प्रोफेसर ने ऐश्वर्या से ही मॉडलिंग करने की रिक्वेस्ट की। ऐश्वर्या मान गईं और ऐसे में उन्होंने महज 9वीं क्लास में पहला मॉडलिंग प्रोजेक्ट पूरा किया। ये कैमलिन एग्जाम पेंसिल का ऐड था।
कॉलेज टाइम में भी ऐश्वर्या सभी टीचर्स की फेवरेट थीं। आमतौर पर वो क्लास में सबसे पीछे ही बैठती थीं, लेकिन जब भी फिजिक्स का लेक्चर होता वो पहली सीट पर आ जातीं। ऐश्वर्या फिजिक्स टीचर की पसंदीदा थीं। इन्हीं के कहने पर ऐश्वर्या ने कॉलेज मैगजीन के लिए शूट किया था जहां से मॉडलिंग में उनकी दिलचस्पी बढ़ गई थी। धीरे-धीरे उन्हें बड़ी कंपनियों की ऐड फिल्म्स के ऑफर मिलने लगे।
उन्हें शुरुआत में एक ऐड की शूटिंग के लिए 1500 रुपए की फीस मिलती थी। साल 1993 में ऐश्वर्या, आमिर खान और महिमा चौधरी के साथ पेप्सी के ऐड में नजर आईं, जिसमें उन्हें खूब पसंद किया गया। आगे उन्होंने फूजी और कोक कंपनी के ऐड में भी काम किया। ऐश्वर्या भारत की इकलौती एक्ट्रेस हैं जिन्होंने पेप्सी और कोक दोनों कंपनी के ऐड किए हैं।
1994 में बनीं मिस वर्ल्ड
1994 का साल ऐश्वर्या के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। वो मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन में भारत को रिप्रेजेंट करने गईं। प्रतियोगिता सन सिटी एंटरटेनमेंट सेंटर, सन सिटी साउथ अफ्रीका में हुई, जहां ऐश्वर्या विनर बनीं।
इस कॉम्पिटिशन में अलग-अलग देशों की 87 मॉडल्स ने हिस्सा लिया था। ऐश्वर्या को मिस वर्ल्ड का ताज 1993 की मिस वर्ल्ड जमैका की रहने वाली लीसा हन्ना ने पहनाया था। मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम करने वाली ऐश्वर्या दूसरी इंडियन मॉडल हैं। इससे पहले 1966 में मुंबई की रीता फारिया ने यह अवॉर्ड जीता था।
मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश्वर्या का विनिंग मोमेंट।
मिस वर्ल्ड बनकर ऐश्वर्या ने कहा था कि लोग उन्हें केवल ग्लैमर डॉल समझने लगे हैं। वो जहां भी जाती हैं, लोग उन्हें ऐसे घूरते हैं जैसे उन्होंने कोई क्राइम कर दिया हो। वो अपने चेहरे को ही अपना दुश्मन मानने लगी थीं और डिप्रेशन में भी चली गई थीं।
भंसाली ने आंखें देखकर दे दिया था रोल
मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश्वर्या ने 1997 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने मणिरत्नम की फिल्म ‘इरुवर’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसी साल उनका फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड डेब्यू भी हुआ। 2 साल बाद ऐश्वर्या फिल्म ‘ताल’ में नजर आईं जिसमें उनके एक्टिंग स्किल्स को काफी सराहा गया, लेकिन उन्हें असल मायनों में स्टार बनाने वाली फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ थी। ये फिल्म ऐश्वर्या को किसी ऑडिशन से नहीं बल्कि इत्तफाक से हुई एक मुलाकात के जरिए मिली थी।
संजय लीला भंसाली ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या से पहली मुलाकात का किस्सा बताया था। संजय ने बताया था कि राजा हिंदुस्तानी की स्क्रीनिंग पर ऐश्वर्या ने उन्हें अप्रोच करते हुए कहा था, ‘हाय मैं ऐश्वर्या हूं। मुझे आपकी फिल्म खामोशी बेहद पसंद आई। भंसाली बोले- मैंने उनकी आंखों में आग देखी। उनकी आंखों का मुझ पर गहरा असर हुआ था। मैंने उंनसे कहा था, आपकी आंखों में एक बात है। ये इतनी पावरफुल हैं कि अगर आपको डायलॉग ना भी दिया जाए तो ये आंखें आसानी से अपनी बातें कह सकती हैं।
भंसाली उस समय अपनी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के लिए एक एक्ट्रेस की तलाश में थे। ऐश्वर्या को देखते ही वो समझ गए कि उन्हें अपनी फिल्म की नंदिनी मिल गई है। बाद में इसी रोल के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। 51 करोड़ कमाई करने वाली ये फिल्म साल 1999 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
सलमान के गुस्से से डरीं, तोड़ दिया रिश्ता
फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या सलमान खान के करीब आ गई थीं। दोनों सेट पर घंटों साथ में वक्त बिताते थे। जब दोनों की अफेयर के चर्चे जोरों पर थे, तभी ये भी खबरें सामने आ रही थीं कि ऐश्वर्या के पापा को इनका रिश्ता पसंद नहीं था और उन्होंने ऐश्वर्या को सलमान से दूरी बनाने के लिए भी कहा था।
कुछ समय तक डेट करने के बाद सलमान ने ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया, लेकिन ऐश्वर्या ने मना कर दिया। इसकी वजह थी उनका करियर। प्रपोजल ठुकराने पर सलमान उनसे बेहद खफा हो गए और आधी रात को उनके घर चले गए, लेकिन ऐश्वर्या ने दरवाजा नहीं खोला।
इतना ही नहीं, सलमान ने उन्हें धमकी भी दी थी कि अगर उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो वो फ्लैट से कूदकर अपनी जान दे देंगे। इस बात से ऐश्वर्या बहुत डर गईं और उन्होंने सलमान के साथ अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला कर लिया। जब ये बात सलमान को पता चली तो वो आग बबूला हो गए। सलमान ने ऐश्वर्या की फिल्म ‘कुछ ना कहो’ के सेट पर जाकर हंगामा किया। बाद में इनका रिश्ता बेहद खराब मोड़ पर खत्म हुआ।
जब शाहरुख की 5 फिल्मों से निकाल दी गईं ऐश्वर्या
शाहरुख खान के साथ ऐश्वर्या की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। दोनों ने साथ में मोहब्बतें, देवदास और जोश में काम किया था। दोनों की रियल लाइफ में भी अच्छी दोस्ती थी, लेकिन इसके बावजूद ऐश्वर्या को शाहरुख की पांच फिल्मों से निकाल दिया गया था। ऐसा क्यों हुआ, इस बात का जिक्र सीधे तौर पर ना तो ऐश्वर्या ने किया और न ही शाहरुख ने। सिमी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में जब ऐश्वर्या से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे पता ही नहीं चला कि मुझे फिल्मों से कब निकाल दिया गया।
हालांकि बाद में शाहरुख ने इस बात पर अफसोस भी जताया था और ऐश्वर्या से माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि किसी के साथ किसी प्रोजेक्ट की शुरुआत करना और फिर बिना किसी गलती के उसे निकाल देना बहुत ही मुश्किल काम होता है। हां मुझे लगता है कि मैंने गलत काम किया है। जिन फिल्मों से ऐश्वर्या को निकाल दिया गया था, उनमें ‘वीर जारा’, ‘चलते-चलते’, ‘कल हो न हो’ जैसी फिल्में शामिल थीं। इसके बाद दोनों 2016 में ‘ए दिल है मुश्किल’ में नजर आए जिसमें शाहरुख का कैमियो था।
आमिर खान के साथ नहीं किया काम
ऐश्वर्या ने बॉलीवुड के दो खान एक्टर्स (शाहरुख, सलमान) के साथ फिल्में की हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर नहीं की। ऐसा नहीं है कि इन्हें साथ में काम करने के ऑफर नहीं मिले। इन्हें कई ऑफर मिले, लेकिन मनमुटाव के चलते ये कभी किसी फिल्म में साथ नहीं दिखे।
दरअसल, ऐश्वर्या और आमिर खान एक ऐड में साथ नजर आए थे। इसी दौरान आमिर ने ऐश्वर्या के साथ एक प्रैंक कर दिया था, जिस वजह से एक्ट्रेस उनसे बहुत गुस्सा हो गई थीं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वो उनके साथ कभी फिल्मों में काम भी नहीं करेंगी। फिर भी उन्होंने आमिर की फिल्म मेला में कैमियो किया था, जिसका स्क्रीन टाइम बेहद ही कम था।
कानों से बह रहा था खून, ऐश्वर्या ने नहीं रोकी शूटिंग
फिल्म खाकी की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या को बुरी तरह से चोट लग गई थी, जिस वजह से उन्हें हॉस्पिटल भी ले जाया गया था। हालांकि कुछ दिनों बाद ही वो शूटिंग पर लौट आई थीं।
ऐसा ही एक हादसा ऐश्वर्या के साथ फिल्म ‘देवदास’ के सेट पर हुआ था। जब वो ‘डोला रे डोला…’ गाने की शूटिंग कर रही थी, तो उन्होंने हैवी ईयररिंग पहन रखी थी जिससे उनके कानों से खून निकलने लगा था, लेकिन इसके बावजूद ऐश्वर्या ने शूटिंग बंद नहीं की। उन्होंने सेट पर ही तुंरत इलाज करवाने के बाद गाने की शूटिंग पूरी की।
अभिषेक से तीन गुना ज्यादा है ऐश्वर्या की संपत्ति
करियर में डाउनफॉल के बावजूद ऐश्वर्या की नेटवर्थ पर कोई असर नहीं पड़ा है। जी बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या 828 करोड़ रुपए की मालकिन हैं। वहीं, अभिषेक बच्चन की संपत्ति 250 करोड़ रुपए के करीब है। 2023 में ऐश्वर्या पोन्नियिन सेल्वन 2 में नंदिनी के रोल में नजर आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या ने बतौर फीस 10-12 करोड़ रु.चार्ज किए थे।
उनके पास तकरीबन 20 ब्रांड एंडोर्समेंट हैं, जिससे वो सालाना तकरीबन 100 करोड़ की कमाई करती हैं। हर ब्रांड एंडोर्समेंट की फीस 6-7 करोड़ रु. है। वो लक्स, नक्षत्र डायमंड ज्वेलरी, कल्याण ज्वेलर्स, कोका कोला, लोधा ग्रुप, पेप्सी, टाइटन वॉच, लैक्मे कॉस्मेटिक्स, कैसियो, फिलिप्स, पामोलिव, कैडबरी, फूजी फिल्म्स, डी बियर्स डायमंड्स, टीटीके प्रेस्टीज ग्रुप समेत कई कंपनियों की ब्रांड एम्बेसेडर हैं। स्विस लग्जरी वॉच लोंगिनस से भी वो सालों से बतौर ब्रांड एम्बेसडर जुड़ी हुई हैं। कॉस्मेटिक ब्रांड लोरियल की ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर ऐश्वर्या हर साल कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करती हैं।
कई स्टार्टअप्स में किया है इन्वेस्ट
ऐश्वर्या सिर्फ फिल्मों या ब्रांड एंडोर्समेंट से ही कमाई नहीं करती हैं, वह एम्बी (AMBEE) नाम के एक स्टार्टअप की एंजल इन्वेस्टर हैं। उन्होंने इसमें 1 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया हुआ है। इसके अलावा ऐश्वर्या ने एक हेल्थकेयर स्टार्टअप में भी इन्वेस्ट किया है जिसका नाम ‘पॉसिबल’ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इस स्टार्टअप में 5 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया था।
ऐश्वर्या के पास हैं 15 करोड़ की कारें
ऐश्वर्या की लग्जरी लाइफस्टाइल की बात करें तो वो, अभिषेक और आराध्या मुंबई में अमिताभ बच्चन और जया के साथ जलसा में रहते हैं जिसकी कीमत 112 करोड़ है। यह घर मुंबई के जुहू में स्थित है। ऐश्वर्या ने खुद भी रियल एस्टेट में करोड़ों के इन्वेस्टमेंट कर रखे हैं।
2015 में मुंबई के BKC (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) में उन्होंने एक 5-BHK अपार्टमेंट खरीदा था जिसकी कीमत 21 करोड़ थी। इसके अलावा मुंबई के वर्ली में स्थित स्काईलार्क टावर्स की 37वीं मंजिल पर ऐश्वर्या का एक अपार्टमेंट है जिसकी कीमत 41 करोड़ रुपए है। वेबसाइट CA Knowledge की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या ने तकरीबन 182 करोड़ रुपए का पर्सनल इन्वेस्टमेंट भी किया हुआ है।
सिर्फ मुंबई ही नहीं, ऐश्वर्या के पास दुबई के पॉश एरिया जुमेराह गोल्फ एस्टेट्स के सेंचुरी फॉल्स में एक लग्जरी हॉलिडे विला भी है। ऐश्वर्या के लग्जरी कार कलेक्शन की बात करें तो 5.25 करोड़ की रोल्स रॉयस फैंटम, 4.38 करोड़ की रेंज रोवर वोग, 3.8 करोड़ की बेंटले कॉन्टिनेंटल GT कार समेत मर्सिडीज बेंज S क्लास मिनी कूपर जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
शादी के बाद फ्लॉप रहा करियर, प्रेग्नेंसी में लिया ब्रेक
ऐश्वर्या ने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी। उस दौर में शादी के बाद एक्ट्रेसेस फिल्मों से ब्रेक ले लेती थीं, लेकिन ऐश्वर्या ने ऐसा नहीं किया। इसी साल उनकी तीन फिल्में गुरु, द लास्ट लीजन, प्रोवोक्ड रिलीज हुईं। 2008 से लेकर 2010 तक उनकी हर साल दो से तीन फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें तमिल फिल्म ‘एंथिरन’ ही हिट रही। ऐश्वर्या का करियर प्रेग्नेंसी के दौरान और भी धीमा पड़ गया।
2011 में वो बेटी आराध्या की मां बनीं। इसके बाद 2014 तक उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की। 2015 में उन्होंने फिल्म ‘जज्बा’ से कमबैक किया, लेकिन ये फ्लॉप साबित हुई। इसी साल उनकी दो और फिल्में ‘सरबजीत’ और ‘ए दिल है मुश्किल’ रिलीज हुईं जिनमें से ‘ए दिल है मुश्किल’ हिट रही थी। 2018 में आई ‘फन्ने खां’ भी फ्लॉप रही थी। 2022 में ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ और ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में उनके काम की तारीफ हुई, लेकिन मौजूदा समय में उनके पास फिलहाल कोई भी प्रोजेक्ट नहीं है।
Source: ln.run/S2FWh